मुख्यमंत्री जन आवास लाभार्थीयो ने सौपा ज्ञापन
*परेशान है परिषद की जनतांत्रिक क्या करे अब उम्मीद है इस सरकार से*
(जैसाराम माली)सिरोही मुख्यमंत्री जन आवास योजना सिरोही के लाभार्थीयों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा। साथ में मंत्री ओटाराम देवासी एवं सासंद लुंबाराम चौधरी को भी अलग अलग ज्ञापन सौप कर बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के अंतर्गत रोटा हनुमानजी गोयली रोड सिरोही भूतल + प्लस 3 मंजिला फ्लैट मैसेर्स संचार इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा निर्मित नगर परिषद के अधीन निर्माणाधीन आवास जो की आवेदन दिनांक 15-02- 2017 को प्रारंभ हुये थे एवं अंतिम दिनांक 31-03-2017 को थी जिसमें ईवीएस के 376 आवास एवं एलआईजी के 96 आवासों का आवंटन हुआ था इसमें कुछ आवंटनकर्ता द्वारा पूर्ण भुगतान एवं कुछ आवंटनकर्ता ने बैंकों द्वारा ऋण लेकर नगर परिषद सिरोही को पूर्ण राशि दे दी गई थी लेकिन आज 7 वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद आवंटनकर्ताओं का आवास नहीं दिया गया है जब कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के प्रत्येक योग्य नागरिक को आवास निर्धारित समय सीमा में देने का वादा किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के उदासीनता एवं संस्था भारी मात्रा में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण योग्य लोगों को 7 वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बावजूद न तो कब्जा दिया गया है न हीं किसी प्रकार से राहत प्रदान की गई है। हमारे द्वारा निर्धारित संपूर्ण राशि नगर परिषद सिरोही को बैंक से कर्ज लेकर जमा करवाई जा चुकी है हम कर्ज का ब्याज अदा कर रहे हैं एवं हम 7 वर्ष के बाद भी किराए के मकान में रहने की मजबूर है तथा मौके पर देखने पर आधे अधूरे फ्लैट का निर्माण किया गया है इसमें भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है। संबंधित ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवंता के दरवाजे, खिड़कियां, टाईल्स लगाई गई है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि घर प्राप्त होने के बावजूद भी रहने की स्थिति में नहीं होंगे। तो माननीय मुख्यमंत्रीजी विनम्रता पूर्वक निवेदन है निर्धारित गुणवत्ता के साथ संपूर्ण कार्य पूर्ण कर करवा कर आवंटित फ्लेट धारकों को योग्य मकान जल्द से जल्द प्रदान करवाने की कृपा करावे ताकि किराए के मकान से मुक्ति पाकर अपनी स्वयं की छ्त प्राप्त की जा। हमें आपसें अपेक्षा है कि जल्द से जल्द मकान प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर
समुन्द्र सिंह, देवड़ा, मोहनभाई देशप्रेमी, कमलेश चंपत खत्री, प्रकाश, रुकमणी पुरोहित, राकेश, दुष्यंत नागर, छगनलाल पुरोहित, अजयपाल, विनोद, खेमाराम जितेंद्रसिंह, कैलाश टेलर रवि वैष्णव, छ्गनलाल, दिनेशदास, श्रवणसिंह, सतीश कुमार, भावाराम देवासी, इन्दर मल, लालसिंह, सुमित, रूपाराम, चतराराम चौधरी समेत दर्जनों जन आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित थे !
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan