पशु अवशेष फेंकने के मामले में विमंदित की गिरफ्तारी को बताया खानापूर्ति
भीलवाड़ा में एक धर्म स्थल के बाहर पशु अवशेष फेंकने के मामले में शुक्रवार को बजरंगी चौराहा सूचना केंद्र पर फिर से गौ-भक्तों और हिंदू संगठनों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई के नाम पर एक विमंदित व्यक्ति की गिरफ्तारी कर लीपा पोती जा रही है।
मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित समस्त हिंदू समाज द्वारा विरोध जताया गया। सूचना केंद्र पर शाम 6:30 बजे से गौ भक्तों और संगठन के लोगों का इकट्ठा होना शुरू हुआ। करीब 7:15 बजे तक पूरा क्षेत्र गौ भक्तों और लोगों की भीड़ से भर गया।
प्रदर्शनकारी बोले- मंदबुद्धि युवक की गिरफ्तारी कर खानापूर्ति का प्रयास
संगठन के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री ओम प्रकाश ने कहा- पुलिस ने मामले में एक विमंदित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। एक विमंदित व्यक्ति जो स्वयं का ध्यान नहीं रख सकता, वो किसी भी हालत में इस वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है। पुलिस ने केवल मामले को दबाने के प्रयास में एक विमंदित व्यक्ति की गिरफ्तारी दिखा दी, जो सरासर गलत है।
समाज और संगठन इसका विरोध करता है, यदि पुलिस द्वारा मामले का सही तरीके से खुलासा कर वास्तविक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और समस्त हिंदू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही भीलवाड़ा अनिश्चित कालीन बंद भी किया जाएगा। हालांकि करीब एक घंटा चला प्रदर्शन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , गौ-भक्त सहित अन्य हिंदू समाज के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे।