बिजयनगर(सीपी तिवारी);- माली समाज नवयुवक मंडल बिजयनगर द्वारा समाज के गोपाल माली , बलराम सैनी का बाबा रामदेव जी रामदेवरा की पैदल यात्रा पूर्ण कर आने पर समाज द्वारा स्वागत किया गया।
नवयुवक मंडल के सजंय महावर, मुकेश माली , दोलत गहलोत , नरेश चौहान , जीतू सैनी , राहुल सैनी , साँवरलाल माली इत्यादि ने माल्यार्पण कर पैदल यात्रियों का स्वागत किया।