शिवगंज(जेसाराम माली);-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवगंज का वार्षिक अधिवेशन राउमावि दादावाड़ी शिवगंज में मुख्य अतिथि सीओ स्काउट जिला मुख्यालय सिरोही, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोककुमार परमार की अध्यक्षता, प्रधानाचार्य डॉ हनवंतसिह मेड़तिया राउमावि दादावाड़ी शिवगंज, प्रधानाचार्य प्रदीपसिंह राठौड़ राउमावि बड़गांव, प्रधानाचार्य योगेश वैष्णव राउमावि वेराजेतपुरा, प्राध्यापक बलवंतसिंह राठौड़ के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
स्थानीय संघ सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा ने संवाददाता को बताया कि वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ शिवगंज के अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों व स्काउट प्रभारियों ने भाग लेकर स्काउटिंग गतिविधियों के सफल संचालन हेतु चर्चा की। अधिवेशन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोककुमार परमार, प्रधानाचार्य डॉ हनवंतसिह मेड़तिया, प्रधानाचार्य योगेश वैष्णव, प्राध्यापक कांतिलाल माली, गजेन्द्रकुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर लीडर लक्ष्मणकुमार कीर, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा व सफल संचालन पर वार्ताएं दी। कोषाध्यक्ष दीपाराम वैष्णव व मीठालाल वैष्णव ने पंजीकरण, कोटामनी जमा करने व उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रदान करने का कार्य किया। सहायक स्काउट प्रभारी राजेन्द्रकुमार गेहलोत ने व्यवस्था कार्य संभाला। कार्यक्रम में मंच संचालन स्थानीय संघ सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा ने किया।