Explore

Search

July 6, 2025 9:48 pm


आखिर में भ्रष्टाचार भी होने भ्रष्टाचारियों के गले में पट्टा डाल दिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

भ्रष्टाचारी के विरुद्ध जांच भी भ्रष्टाचारियों को दी इनको जहां से हटाकर जांच ईमानदारी अधिकारियों को देनी चाहिए

बिल्ली को दूध की रखवाली देना मतलब दूध सलामत रखेगी ही नहीं

भष्ट्राचारीओ की जाँच ईमानदार अधिकारीओ से कराई जाएँ नही की बेईमान अधिशाषी अधिकारी से करावे

शिवगंज(जेसाराम माली);- नगर पालिका में कार्यरत रहे अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने क्रमाक 2024/ 1470 -76 दिनांक 23 -8 -24 को आयुक्त नगर परिषद सिरोही बाड़मेर पाली वह अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुमेरपुर पिंडवाड़ा सांचौर तखतगढ़ को पत्र जारी कर अपराध संख्या 160 / 2024 विरुद्ध श्री योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यवाही आयुक्त नगर परिषद सांचौर एवं अन्य में निवेदन किया गया है कि आरोपी योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी एव कार्यवाही आयुक्त सांचौर के संबंध में निम्न सूचना दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करवाने का श्रम करावे आरोपी आचार्य प्रशासनिक अधिकारी आपके कार्यालय में किस पद पर कब-कब प्रतिस्थापित रहा उसकी सूची आरोपी आचार्य आपके कार्यालय में पदस्थापित अपना के दौरान उठाए गए वेतन के संबंध में उनके जीए -55 की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करवाने की कृपा करावे आरोपी योगेश आचार्य सहायक प्रशासन अधिकारी के आपके कार्यालय में प्रभारी इंचार्ज कारवाई अधिशाषी अधिकारी आयुकत के तौर पर प्रतिस्थापित जाते हुए जिन फर्म को फायदा कार्य आदेश टेंडर व अधिकारी के कार्य आदेश टेंडर से संबंधित दस्तावेज की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करावे आरोपी योगेश आचार्य सहायक और प्रशासनिक अधिकारी आपके कार्यालय में परिवार इंचार्ज कारवाई आदेश से अधिकारी आयुक्त के तौर पर पैसा भी देते हुए जिन सोसाइटी/ फरमो/फर्म/ निजी भूमि के पट्टो का नियमन कर जारी किए गए उनकी सूची उपलब्ध करावे योगेश आचार्य आपके कार्यालय में प्रभारी इंचार्ज के तौर पर स्थापित करने के दौरान विभाग कार्यालय में जिस बैंक खाता में टैक्स की राशि जमा करवाई गई अगर कोई राशि आरोपी योगेश आचार्य के स्वामित्व के बैंक खाते में जमा करवाई गई है तो संबंध में नियम आदेश की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करावे साथी आरोपी के बैंक हाथों में जमाई करके राशि टैक्स का उपलब्ध करावे आरोपी आपके कार्यों पर स्थापित के दौरान किन-किन फर्म को आदेश के क्रम में कितना भुगतान किया गया उसकी सूची यह पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत भ्रष्टाचार ब्यूरो जयपुर ने जारी किया पर अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य जब से सुमेरपुर नगर पालिका में रहे तब से इन्होंने जितनी कालोनियां स्वीकृत की इन्होंने पट्टे जारी किए नीलाम किया लैंड कन्वेंशन की फर्जीवाड़ा में रीको की जमीन पर कमर्शियल पट्टे जारी किए बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों की निर्माण स्वीकृति जारी की इन्होंने आवासीय से वाणिज्य पत्रावली स्वीकृत की इन्होंने मास्टर प्लान रिंग रोड पर पट्टे जारी किए वह जितनी भी नियमों विरोध निर्माण स्वीकृति लैंड कन्वेंशन 69 क के पट्टे कच्ची बस्ती के पट्टे खार्चा भूमि के पट्टा सहित जिन प्रकार के जितने भी पट्टे जारी किए हैं वह टेंडर में तो इन्होंने भ्रष्टाचार जितना किया है आज तक इतिहास में भ्रष्टाचार नहीं हुआ जितना अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य ने किया नगर पालिका सुमेरपुर की ही अगर जांच करवाई जाए तो करोड़ों रुपए का काम सिर्फ सुमेरपुर नगर पालिका में हुआ तखतगढ़ नगर पालिका में भी इन्होंने फर्जी पट्टे फर्जी टेंडर वह जब तक नगर पालिका कार्यालय में वह सुमेरपुर को नगर पालिका में रहे इस कार्य में जब तक रहे उनके हाथों जितने भी काम हुए उन सभी की जांच उच्च अधिकारी से करवाई जाए नही की भष्ट्राचार अधिशाषी अधिकारी से करवाई जाए तो यही होगा कि दूध का रखवाला बिल्ली को रखा गया क्या उस दूध को बिल्ली सुरक्षित रख पाएगी नहीं हो सकता क्योंकि बिल्ली भी इतनी भ्रष्टाचारी है कि वह दूध को 1 मिनट नही रख सकती तो क्या यह अधिकारी खुद इतने बड़े भष्ट्राचारी हैं तो दूसरे भ्रष्टाचारी को बचाने की ही कोशिश करेंगे उनके विरोध भी कार्रवाई होनी चाहिए नगर पालिका पिंडवाड़ा में आचार्य ने कार्यकाल संभाला तब से लेकर लास्ट तक अधिकारी व पालिका अध्यक्ष ने मिलकर करोड़ों के टेंडर फर्जीवाड़ा में किया उन सभी की जांच होनी चाहिए नगर परिषद सिरोही अरबों रुपये के घोटाले किए सरकारी जमीन निजी खातेदारों को बेची गई वह कोटेशन बिल इस अधिकारी ने सबसे ज्यादा सभी नगर पालिकाओं में कोटेशन बिल पर भी स्वीकृत किया उन सभी की जांच होनी चाहिए वह करोड़ों रुपए के बिल होंगे जो कार्य हुआ नहीं उसके भी लुट गए सिर्फ एक छोटी नगर पालिका फोर्थ ग्रेड नगर पालिका पिंडवाडा में ही इन्होंने 20 करोड़ के आसपास के टेंडर कोटेशन बिल फर्जी किए थे तो सुमेरपुर नगर पालिका नगर परिषद सिरोही जालौर सांचौर भीनमाल पाली वहां पर अरबो रुपए के टेंडर कोटेशन बिल किए होंगे पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है उसमें सबसे ज्यादा भष्ट्राचार करने वाले जोधपुर में बैठे हुए उनके अधिकारी ही है क्योंकि इनका नाम राष्ट्रपति सम्मान में कैसे गया भ्रष्टाचारी ही राष्ट्रपति के हाथों सम्मान होंगे तो इमानदारो का क्या होगा उसकी भी जांच करवा कर जोधपुर में बैठे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि जोधपुर में बैठा अधिकारी बड़े लिफाफे लेकर जोशी जी के थ्रू ही जाते हैं इन पर कार्रवाई होनी चाहिए और जोशीजी को यहां से हटाना चाहिए

इनका क्या कहना है
सुमेरपुर नगर पालिका में जब से योगेश आचार्य ने कार्यभाल संभाला और जब तक रहे तब तक श्रीमान ने नगर पालिका में जितने भी काम होते हैं स्टोरशाखा पट्टे शाखा भूमि शाखा खार्चा भूमि भूमि आवंटन विद्युत जो भी पालिका में कार्य होते हैं उन सभी की जांच उच्च अधिकारियों से करवानी चाहिए जिससे सब पता चल जाएगा की भ्रष्टाचारियों ने कितना भ्रष्टाचार कर पालिका के धन को लूटा है खुद के नाम की खुद के धर्मपत्नी परिवार दलालों के नाम पर ली गई संपत्ति जमीनी दुकान कांपलेक्सो वह अन्य प्रॉपर्टी की जांच करवाई जाए वह श्रीमान के हाथों दलालों के नाम की अन्य प्रॉपर्टी की भी जांच होनी चाहिए वह आचार्य ने जितने भी उल्टे सीधे काम किया उन सभी की जांच करनी चाहिए वह ऐसे भ्रष्टाचारियों को पद पर लगाने की सिफारिश करने वाले भष्ट्राचारी नेता हो या जोधपुर के अधिकारी हो या जयपुर में बैठे दलाल हो उन सभी के विरुद्ध भ्रष्टाचार ब्यूरो में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए जिससे ईमानदार आदमियों को काम करने का मजा आ सके क्योंकि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए तब ईमानदार जिंदा होगा नहीं तो भ्रष्टाचारियों सम्मानित होंगे तो ईमानदारी तो ऐसे ही मर जाएगी तुरंत ही कार्रवाई करवा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए वह दोषियों को जेल भेजना चाहिए
जैसाराम मालीअध्यक्ष जवाई पर्यावरण एव वन विकास समिति शिवगंज
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के बड़े दलाल जो इसी विभाग में ही बैठे वह जोधपुर में बैठे भष्ट्राचारी जोशी ने लाखों रुपया लेकर आचार्य को इधर से उधर चार्ज देने बड़ी रकम लेकर बड़ा साथ देने छोटी रकम लेकर छोटा चार्ज देने भ्रष्टाचार में साथ देने इनके विरुद्ध जहां-जहां पर चार्ज दिया वहां पर किए गए फर्जी कामों निर्माण स्वीकृत जारी किया अवैध पट्टे कृषि आधारित उद्योगों की प्रक्रिया मुख्यमंत्री जन आवास योजनाएं सहित बड़ी-बड़ी फैक्ट्री के पट्टे जारी किए लाखों रुपया लेकर पट्टे जारी किए करोड़ों में खुद ने जमीन खरीदी है क्यों नहीं इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिन्होंने इस भ्रष्टाचारी के भ्रष्टाचार में साथ दिया हो तुरंत ही कार्रवाई करवा कर सभी को जेल भेजना चाहिए वह सुमेरपुर पैरा फेरी में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा किया सुमेरपुर की जितनी भी जमीनों पर जाकर मौका देखकर पत्रावलियों को लेकर जांच करवाई जाए नहीं तो इस भ्रष्टाचारी ने उन फाइलों को ही गायब करवा दी होगी जिसमें उसने बड़े भ्रष्टाचार किया क्योंकि अगर पट्टे जारी किया पालिका में उसकी पत्रावली नहीं है तो रजिस्ट्रेशन विभाग से पट्टो की प्रमाणित प्रतिलिपि लेकर फिर उन पत्रावलियों के विरुद्ध कारवाई की जाए तब जाकर भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार की सजा मिलेंगी नहीं तो भ्रष्टाचारियों को सजा नहीं हुई तो और भ्रष्टाचारी पनपते रहेंगे
कमलसिंह चौहान समाजसेवी उद्यमी रिको शिवगंज

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर