जिला महामंत्री ने केन्द्रीय मंञी गडकरी को पञ लिखा
शिवगंज(जेसाराम माली);- जिला महामंत्री ने नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 62 पर सिरोही जिले शिवगंज तहसील चादाना पुल पर सर्विस रोड बनाने की मांग की गई है निवेदन किया गया है कि आपके पत्र द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सिरोही जिले में चांदाना पुल पर सर्विस रोड बनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आपने निर्देश दिए थे
उसके अनुसार सभी अधिकारियों ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया तथा जनहित में अविलंब बनाया जाना अत्यधिक आवश्यक है लेकिन वर्तमान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी एक रोड निर्माण कंपनी एलएनटी के माध्यम इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी कर रही है कि जिस समय सड़क बनाया गया था उसी दर पर सर्विस और बना कर दो लेकिन रौड निर्माता कंपनी एलएनटी कर रही है कि वर्ष 2024 में पुरानी रेट पर उच्च निर्माण करना संभव नहीं है
इसको लेकर काफी समय से यह कार्य अटका लटका पड़ा है तो आप इस मामले को तुरंत संज्ञान मे लाकर इसका निस्तारण करवाने की कृपा करावे शहर की जनहित में देखते हुए व्यापार जनहित जनता के लिए लाभदायक व एक्सीडेंट में कमी आएगी इसीलिए इस चांदाना सर्विस रोड का निर्माण करवाया जाना उचित रहेगा जिससे शहर का व्यापार रात दिन बढ़ जाएगा वह शहर की जनता को राहत मिलेगी रात्रि में आने वाली बहन बेटियों को परेशानी नहीं होगी अब सर्विस रोड नहीं होने की वजह से गाड़ियों का डीजल ज्यादा जलाना पड़ता है इससे भी राहत मिलेगी शहर से 5 किलोमीटर दूर जाने से 1 किलोमीटर दूरी जाना पड़ेगा नेशनल हाईवे पर जानें के लिए तुरंत कार्रवाई करवा कर इस सर्विस रोड का निर्माण करवाने की कृपा करावे