बीएमडी इंडस्ट्री के विस्तार में जर्मन तकनीकी की अत्याधुनिक एयर जेट की 35 लूम्स के साथ इकाई का विस्तार
सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा,उत्पादन क्षमता बढ़ेगी
टैक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बीएमडी इंडस्ट्री में ने खाते का हुआ शुभारंभ, अब भीलवाड़ा में जेट एयरवेज कम्पनी की अत्याधुनिक तकनीक से बनी लूम से बनेगा अत्याधुनिक कपड़ा। इससे टैक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ साथ आमजन को भी बेहतर गुणवत्ता का कपड़ा मिलेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से बनी इन लूमो से टैक्सटाइल इंडस्ट्री की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी इसमें साधारण तकनीक से बनी लूम्स से चार गुना अधिक कपड़े का उत्पादन होता है।
बीएमडी फैक्ट्री के ऑनर रविशंकर सिंह ने बताया कि इस मे हमने जर्मन तकनीकी से बनी अत्याधुनिक 35 लूमों का खाता लगाया है जिससे टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बहुत फायदा होगा और कपड़े की गुणवत्ता भी सुधरेगी।
एयर जेट की विशेषता।
आम: सभी कच्चे किनारे हैं, वही विनिर्देश हो सकते हैं
अंतर: यार्न गिनती और विनिर्देशों के आधार पर
1 जेट वजन थोड़ा हल्का है। 2 एयर जेट फ्लैट कपड़े की समतलता रैपिअर की तुलना में बेहतर है। 3 एयर-जेट लुम्स कपड़े संकोचन दर संगत रूप से बड़ी होगी। 4 एयर जेट यार्न की गुणवत्ता रैपिअर से बेहतर है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan