कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के चुनाव संपन्न
कायमखानी सदर, शेख सेक्रेटरी, पठान खजांची बने
भीलवाड़ा 1 सितंबर / कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्व समिति से हाजी अहमद नूर खां कायमखानी को सदर, फखरुद्दीन शेख को सेक्रेटरी व मोहम्मद जाहिद पठान को खजांची बनाया गया इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का निर्धारित किया गया है ।
कमेटी के चुनाव को लेकर सुभाष नगर कब्रिस्तान कमेटी की प्रबंध कार्यकारिणी ने बहुमत के आधार पर बस्ती के प्रमुख मोतबिरों की उपस्थिति में मिटिंग का आयोजन किया जिसकी सदारत हाजी अकबर मोहम्मद मंसूरी ने की और सरपरस्ती हाजी इकबाल खान पठान द्वारा की गई ।
गठन के बाद कमेटी का रजिस्ट्रेशन कराकर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया तथा हर तीन माह में कार्यकारिणी की मीटिंग तथा वर्ष में एक जनरल मीटिंग बुलाकर आमद खर्च का हिसाब आमसभा में पेश करना अनिवार्य किया गया है ।
नवगठित कार्यकारिणी तत्कालीन कमेटी के सदर से हिसाब प्राप्त कर नई कार्यकारिणी के समक्ष पेश करेगी ।
नवगठित कार्यकारिणी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण के लिए 7 वरिष्ठ मेंबरों की एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया जिसमें भंवर खां कायमखानी को चेयरमैन बनाकर पत्रकार शहजाद खान, हाजी अकबर मोहम्मद मंसूरी, नाहर खां कायमखानी, यासीन मोहम्मद कायमखानी व रज्जाक खान पठान को सदस्य बनाया गया है । मीटिंग का संचालन शहजाद खान ने किया और सफल आयोजन का प्रबंध डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी द्वारा किया गया ।
मीटिंग में उस्मानिया मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी हाजी लतीफ शेख, खजांची सलामुद्दीन खां पठान, मोहम्मद खां पठान, डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, यासीन मोहम्मद कायमखानी, फौजदार खां कायमखानी, सलीम खां कायमखानी, सलीम मोहम्मद मंसूरी, फिरोज खां कायमखानी, अब्दुल्ला खां कायमखानी, अल्ताफ खां कायमखानी, हनीफ खान पठान , रज्जाक खा पठान, नवाब मीर खान, सादिक खान पठान, अख्तर खान पठान, आमीन खान पठान, बाबू मोहम्मद मंसूरी, दिलशाद खान सहित उस्मानिया मस्जिद के इमाम अब्बू जफर सिद्दीकी सहित अन्य मेंबरान उपस्थित थे ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan