गिट्टी क्रेसर के ओवरलोड डंपर निकलने से सड़क की हालत खराब,ग्रामीणों में आक्रोश रास्ता बंद किया।
कीचड़ व बड़े बड़े खड्डे से किसानों और ग्रामीणों को परेशानी,कोई सुनने वाला नहीं।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)खामोर गांव के डाबला रोड पर स्थित गिट्टी क्रेसर के गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर तेजाजी चौक के पास स्थित डाबला रोड से होकर गुजरते हैं जिससे सड़क पर बड़े बड़े खड्डे हो गए है तथा सड़क पर डाली गई मिट्टी दोनो तरफ खिसक गई जिससे बीच में खड्डे हो गए तथा चिकने कीचड़ से सड़क पर मलबा जम गया है और हाल ये है की ग्रामीणों का वहा से होकर गुजरना मुस्किल हो गया है।ग्रामीणों का कहना है की गिट्टी क्रेसर के ओवरलोड वाहनों से खड्डे हुए और वो खड्डे खिचड़ी से भर गए हैं जिसमे वहा से गुजरने वाले किसानों सहित ग्रामीणों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है आए दिन वाहन कीचड़ में फस जाते हैं जिन्हें निकालने में घंटो की मशक्कत करनी पड़ रही है वही बीते दिनों में एक एंबुलेंस भी वहा फस चुकी थी जिससे अन्य वाहन से जोड़ कर निकाला गया।रास्ता इतना खराब हो रहा है की सड़क के एक तरफ नाला बना हुआ है और दूसरी तरफ तालाब की पाल बनी हुई है जिससे सड़क की मिट्टी नाले और तालाब की पाल के बीच सड़क पर इकट्ठी हो गई है और बारिश का पानी निकलने की जगह नही बची और ऊपर से गिट्टी क्रेसर के भारी वाहन वहा से होकर गुजरते हैं जिससे कीचड़ की समस्या आमजन की गले की फांस बनी हुई है। उस रास्ते पर गांव की एक इंद्रा कॉलोनी भी पड़ती है जिसमे ग्रामीण निवास करते हैं।इंद्रा कॉलोनी के निवासियों को गांव में आने के लिए भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इधर भीलवाड़ा या सरेरी संगम और सुधीवा फेक्ट्री में जाने वाले वाहन डाबला होकर गुजरते हैं तथा गांव के किसानों के आधे से ज्यादा खेत और बाड़े इस सड़क के कीचड़ के उस पार बने हुए हैं जिससे उनको करीब 1 किलोमीटर दूसरी ओर खदानों के रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है गांव से भीलवाड़ा के लिए केवल एक मिनी बस जाती है उसको भी इस रास्ते से मुश्किल से निकाला जाता है।जबरदस्ती से अति आवश्यक कार्य होने पर वहा से गुजरने वाले लोग बाइक पर या पैदल फिसलकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन आम जनता की समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नही है और ना गिट्टी क्रेसर वाले रास्ते की सुध ले रहे हैं।जिससे ग्रामीणों ने सड़क पर दो जगह कांटे लगाकर रास्ता बंद कर दिया है और डंपर के वहा से होकर गुजरने से रोक लगा दी है।लेकिन कीचड़ से आमजनता परेशान हैं सरकार और जिला प्रशासन के बड़े बड़े दावे खोखले होते दिखाई दे रहे हैं।किसानों और ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है।सरपंच विजय भंवर राठौड़ का कहना है की सड़क पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में है नया हाइवे स्वीकृत है हमने पहले दो बार मिट्टी डलवा दी थी लेकिन भारी वाहनों से मिट्टी खिसक गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan