गाय की पुंछ काटने के मामले मे विहिप का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने
शनिवार को विहिप ने सूचना केंद्र पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया था प्रदर्शन ओर मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए मंगलवार तक का अल्टिमेटम दिया था
इस संदर्भ मे आज विहिप का प्रतिनिधि मण्डल कल तक मुख्य आरोपियों कीbगिरफ्तारी करने की मांग लेकर पहुंचा
अभी तक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे भी मंदबुद्धि बताया जा रहा है
इसलिए हिन्दू संगठन पुलिस पर इस मामले मे लीपापोती का आरोप लगा रहे है एवं मुख्य आरोपीयो ओर षड्यंत्र कारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है
विहिप का कहना है की जन्माष्ठमी के एक दिन पहले गाय की पुंछ काटना ओर उसे मंदिर के बाहर फेकना ऐसा काम कोई मंदबुद्धि व्यक्ति नहीं कर सकता है
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan