शिवगंज(जेसाराम माली);- सिरोही योगासन खेल एसोसियेशन के द्वारा व हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी एकेडमी के तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि गंगाराम गोयल समाज सेवी, अध्यक्षता छगनलाल कुमावत आर्य समाज सुमेरपुर, वि अतिथि उषा सोनी अध्यक्ष महादेव महिला मंडल शिवगंज, अतिथि महेंद्र दवे, नरेन्द्र गोस्वामी उपस्थित थे।
जिला सचिव भैराराम चौधरी ने बताया की जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में 175 खिलाड़ियों ने भाग लेकर आर्य कन्या गुरूकुल की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग की चैम्पियन रही
छात्र वर्ग में हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी चैंपियन रही
10/14 आयु छात्रा वर्ग में दीपिका, योगेश्वरी, दिया एम ने गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक हासिल किया
10/14 आयु छात्र वर्ग में पेकाराम सिरोड़ी, निर्मल सिरोडी, इरफान सिरोड़ी ने गोल्ड/सिल्वर/ कास्य पदक प्राप्त किए 14/18 आयु वर्ग छात्रा वर्ग जिनिशा सोलंकी, गोरधन कंवर, किनिशा कंवर ने गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किए 14/18 आयु छात्र वर्ग महिपाल सिंह, श्रवण, प्रवीण पटेल गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किए 18/28 आयु वर्ग महिला वर्ग
वीणा , निकिता, डींकी गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किए
18/28 पुरूष वर्ग पियूष हिंडोनिया गोल्ड मैडल प्राप्त किया 28/32 वर्ष आयु पुरूष रतनलाल आमलारी/खुशपाल सिंह राव गोल्ड /सिल्वर मैडल प्राप्त किए
जिला अध्यक्ष रतनसिंह देवड़ा ने बताया की सिरोही जिले में योगासन को आगे बढ़ाने के प्रयास कर प्रतिभाओं को तराशने का कार्य शिविर व प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्यस्तरीय रेफरी अर्जुन चौधरी, पूनम माली कानपुरा, सरोज कंवर, ज्योति आर्य, जया अहीर, गोविंद, नरेश चौधरी, सुनील, श्रीपाल सिंह , किशन मोजूद रहेविजेता खिलाड़ी आगामी राज्यस्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेगे कार्यक्रम में मयूर इंटरनैशनल स्कूल का सहयोग रहा