Explore

Search

July 7, 2025 10:00 pm


खसरा संख्या 131/6 की 05 बिस्वा भूमि जो टटिया की आरक्षित भूमि को नही छोडा अतिक्रमणीओ ने तरमीम मे हेराफेरी कर दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

टटियो की तरमीम थी मंगलचंद फैक्ट्री के पिछे पूर्व विधायक के गुर्गे ने सडक की तरफ तरमीम करवा दी तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए

यह जमीन टटियो की सवा करोड रूपये की जमीन फोगट मे निकल गई

आगे बेचने वालो के विरुद्ध कारवाई की माँग वापस टटिया बनाई जाएँ

शिवगंज(जेसाराम माली);-नगर पालिका क्षेत्र के बड़गांव ग्राम पंचायत के अधीन नगर पालिका क्षेत्र में खसरा संख्या 131 जो पूर्व में पूरा खसरा एक था पर अब भ्रष्टाचार कर कुछ महीनों पूर्व तरमीम किया उसे तरमीम में राजस्व निरीक्षक वह पटवारी ने मिलकर बड़ा भ्रष्टाचार किया उसमें पूरे बडगाॅव में तो किया ही किया पर खसरा संख्या 131 में सबसे ज्यादा किया जहां सरकारी जमीन पड़ी थी वहां पर लोगों का कब्जा बता दिया गया और एक बहुत पुरानी जमीन खाता संख्या एक भूमि किस्म टटिया जिसका कुल रकबा 0.0405 ट्रैक्टर जो बिस्वा में पांच बिस्वा भूमि करीब 5000 फीट जमीन पर इसी जमीन के पीछे एक धन्ना सेठ ने कब्जा कर दिया कि लोगों को पता नहीं चल सके और उस जमीन के करीब सवा करोड़ रूपया कमा सके इन्होंने जमीन पर लोहे की जाली लगाकर जो पुराने राजा महाराजाओं के टाइम बनी टटीया को तोड़कर पुरी जमीन को समतल कर वहां पर कब्जा कर दिया पालिका प्रशासन की लापरवाही कहो या राजस्व विभाग इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है की सरकारी भूमि पर कब्जा करवाने में यह पीछे नहीं रहते नगर पालिका क्षेत्र के जहां भी देखो जहां पड़ी सरकारी जमीन वहां पर कर दिया लोगों ने कब्जा फिर सरकार में रिकॉर्ड रखना क्या मतलब है उसका क्योंकि सरकारी जमीन का खाता संख्या एक ही होता है वह सरकारी जमीन की जमाबंदियों के अनुसार हर जमीन का रिकॉर्ड राजस्व विभाग के पास होता है पालिका प्रशासन में बैठे बाबू लोग व अधिकारी मिलकर लोगों से ठेका ले रहे हैं और सरकारी जमीन पर कब्जा करवा रहे इस सरकारी जमीन किस्म टटीया के उस पर इंन सेंठ लोगों ने दीवार बनाकर पक्का गेट लगवा दिया क्योंकि इनको पता है कि हमें पालिका प्रशासन हमारे विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करेगा और हम उसे कब्जे को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि वहां पर स्क्वायर फीट के भाव के हिसाब से एक प्लॉट के करीब 25 से 30 लाॅख रुपए चल रहा है यह जमीन मुख्य सड़क पर है इसके भाव अधिक है 131/6 खसरा संख्या में टटिया के नाम पर बड़ा घोटाला किया इन लोगों ने एक टाइम पहले की बात है की राजस्व निरीक्षक व पटवारी ने मिलकर तरमीम करने के नाम पर करीब ₹4 लाख रुपये एक जमीन मालिक से लिए उसमें ₹1लाख कैश और 3 लाख का चेक लेकर तरमीम की थी और उसकी शिकायत होने के बाद पटवारी कई महीनो तक अनुपस्थित रही फिर भी राजस्व ने विभाग में की क्योंकि शिवगंज राजस्व विभाग पालिका प्रशासन की हालत एक ही है यहां पर दलाल लोग सक्रिय है और दलाल लोग लोगों को कब्जा करवा कर उनसे बड़ी रकम वसूल कर इन कर्मचारियों को कुछ रुपया देकर कब्जा करवा देते हैं फिर लोगों को पता नहीं चल उसे वक्त यह लोग उसको बेच देते हैं और पालिका प्रशासन पट्टा बनाकर उस पार्टी को दे देता है फिर बाद में वह लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं मुकदमे बाजी होती है परेशान होकर या तो वह आत्महत्या करता है या वापस वसूली का अभियान चालू करता है क्योंकि ईधर लोग आधिकारि कर्मचारी जाते हैं और जिससे भी यह जमीन खरीदी है उन्हें परेशान होना ही है की राजस्व रिकॉर्ड कभी नहीं मिलता है इसी खसरे में पीछे की तरफ नदी के किनारे पर पालिका प्रशासन ने पट्टा बनाकर दे दिया जो 1900 फीट का उसका गरीब 50 लाॅख रुपए रेट है सरकारी जमीन होने के बाद खातेदार ने अपना नाम कई और कब्जा किया था और उन्होंने उस जगह पर बताकर कब्जा कर दिया ऐसे ही आगे लक्ष्मी कीर्ति नगर कॉलोनी के पीछे पड़ी जवाई नदी की जमीन पर शहर के सेठ लोग व नेताओं ने मिलकर बड़ा कब्जा किया उसको वह बेचने के फिराक में इधर-उधर घूम रहे हैं पर लोगों को पता है बिना लोग जानकारी से अगर खरीदेंगे तो पैसा भी डूबेगा और जमीन भी जाएगी
इनका कहना है
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम में शिवगंज शहर की कपूर कोलोनी वह वर्धमान कॉलोनी के बीच पड़ी खसरा संख्या 131 / 6 यह भूमि करीब पांच बिस्वा भूमि 5000 फीट के करीब है उस पर पीछे जमीन मालिक ने कब्जा कर वहां पर प्लॉट काट भी दिया होगा पालिका ने पट्टा बनाकर दे दिया होगा तो पर यह शहर बसा उस टाइम की बनी टटिया व लोगों के लिए वह साधुओं के लिए शौचालय टटिया बनी हुई थी यह राजस्व रिकॉर्ड में किस्म टटीया के नाम से ही भूमि दर्ज है पर सेठ लोगों ने इस पर चारदीवारी बनाकर लोहे की जाली लगवा दिए क्योंकि इन्होंने इसका पट्टा बना दिया होगा तो आगे बैच दिया होगा क्या करें कर्मचारियों अधिकारियों के दवाब में आकर वह अधिकारी नेताओं के दबाव में आकर उल्टा सीधा काम कर रहे हैं इस खसरा की सभी जमीनों की जांच करवा कर जो वास्तविक स्थिति है उस अनुसार कार्रवाई करावे अन्यथा मजबूरी होकर हमें उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा वह पालिका प्रशासन को तुरंत ही जमीन से अतिक्रमण हटाकर वहां पर चार दीवारी बनाकर वापस शौचालय बनाकर लोगों की सुविधा के लिए आरक्षित हो सके अन्यथा यह लोग बेचकर जमीन को खा जाएंगे फिर कहना वाला कोई नहीं होगा ईस भूमि का तरमीम वापस उसी जगह करनी चाहिए नही की न्यू जगह पर की तरमीम की वो खारिज करनी चाहिए करोडों रूपये की जमीन फोगट मे खा जाएंगे यह भूमाफियाओ ने पूर्व विधायक के गुर्गे ने यह उल्टा सीधा काम किया है
भरत कुमार माली समाजसेवी एवं व्यापारी शिवगंज
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के बडगाव रोड पर खसरा संख्या 131 में पुराने राजा महाराजाओं के टाइम बनी टटिया को तोड़कर इस जमीन मालिक ने कब्जा किया हुआ है इस जमीन मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए आगे कोई भी हिम्मत ना कर सके की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा गया है सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए जिससे आगे किसी की हिम्मत ना हो सके कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके एक जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त करवा कर वापस इस जगह पर जनता की सुविधा के लिए टट्टियां बनाकर आम जनता के लिए सुविधा हो सके ईस तरमीम को खारिज करना चाहिए ।
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर