Explore

Search

July 7, 2025 4:22 pm


मास्टर प्लान 2011-31 शिवगंज सुमेरपुर मे पडी सरकारी जमीन पर आज भूमाफियाओ ने सफाई की गई जेसीबी से छुट्टी के दिन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

ईस जमीन पर दुकाने काटकर करोडों मे बेची जा रही है ईस इलाके में एक प्लाट है करोड़ों रूपए का अब छह टुकडे कर भूमाफियाओ ने अधिकारीयों से साठगांठ कर जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं

सरकारी जमीन के छह टुकडे कर करोडों रूपये मे बेचने के फिराक मे भूमाफिया भोली भाली जनता को ठग देंगे सबको रोना ही बाद मे

पोस्ट आफिस की जमीन पर प्लाट के टुकड़े करके छह करोड रूपये मे बेच रहे हैं पालिका प्रशासन कब कब्जा करेंगे सरकारी जमीन पर 

शिवगंज(जेसाराम माली);-नगर पालिका क्षेत्र के पोस्ट आफिस के पास रोड पर न्यू बस स्टैंड के सडक पर सबसे महंगी कॉलोनी सुभाष नगर जहां एक प्लॉट की रेट चार करोड़ से अधिक है वहां पर एक बड़ी जमीन सरकारी भूमि को शहर के माने हुए भूमाफियाओ ने टुकड़ों में बेचकर अपनी चांदी कुट रहे है शहर की भोली भाली जनता व ग्रामीण जनता को गुमराह कर मुख्य सड़क पर होने की वजह बता कर बेची जा रही है क्योंकि ईस प्लॉट की साइज है 42 × 60 वह इसके 6 टुकड़े करके बेचे जा रहे हैं जो 10 × 42 के 6 टुकड़े कर बेची जा रही है एक टुकड़े की रेट इन्होंने मार्केट के हिसाब से करीब एक करोड़ रूपया बताया जा रहा है जो आम जनता के साथ बड़ा धोखा कर रहे हैं क्योंकि ऐसे ही एक प्लॉट की रेट एक करोड़ से अधिक होने की वजह से एक ही प्लॉट के 6 टुकड़े कर उसके 6 करोड़ से अधिक कमाया जा रहा है जो सरकारी धन राजस्व के साथ-साथ जनता को भी बड़ा चूना लगाया जा रहा है क्योंकि इसकी जो रजिस्ट्री होगी तो यह कुछ भाव बताकर लोगों को बेचने के प्रयास में होंगे कुछ रुपए की रजिस्ट्री करवा कर लोगों के साथ वह राजस्व विभाग के साथ भी धोखघड़ी करेंगे कम पैसों के रजिस्ट्री करवाएंगे जनता के साथ धोखा करेंगे वह अगर यह जमीन बेची जाती है तो भूमाफियाओ के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर बिना दस्तावेज से अन्य जगहों के दस्तावेज बताकर रजिस्ट्री करवाएगे और यह भूमाफिया के हाथो राजस्व विभाग व पालिका प्रशासन बिका हुआ है जो नही होना चाहिए कोन रोक लगाएँगे देखते है वह इसी के पास पाँच मंजिला बहुमंजिला इमारत की अंडर ग्राउंड पार्किग की जगह पर कब्जा कर लिया है दुकाने बेच रहे हैं क्योंकि शहर के माने हुए यह भूमाफियाओ ने इसका सौदा आनन फानन में किया वह एक जगह पर सफाई करवा कर अपने चीणो के टुकड़े लगवा कर लोगों को सीधा प्लॉट बेचे जा रहा है दूसरी तरफ चीणो के टुकड़े लगे हुए अच्छे भाव में प्लॉट बेचे जा रहे हैं पर मास्टर प्लान में इस भूमि को चेक नहीं किया जा रहा है यह मास्टर प्लान में आज भी सरकारी भूमि है क्योंकि सरकारी जमीन होने से वजह से फिर बाद में खरीददारो को रोना पड़ेगा क्योंकि वहां पर नहीं तो उसका कन्वर्जन होगा इसका निर्माण स्वीकृति मिलेगी फिर इसको रोना ही पड़ेगा क्योंकि इनको पता है कि अगर आम जनता को पता चलेगा तो ऐसे खरीदे ही नहीं वहां पर बोर्ड लगाएंगे तो पालिका उस पर कब्जा कर लेगी आनंन फानन में बंद नहीं हो यह प्लॉट बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं शहर के अधिकारी आज तक नहीं सुधर रहे अगर इनको सत्य बात बताई जाती है तो यह कहते हैं की फर्जी अखबार है यह लोग शहर में नहीं बिकने वाले दो अखबारो में विज्ञप्तियां निकालते हैं जिस किसी को पता नहीं चल सके और आम आदमी ईन जमीनो से दूर रह सके और जमीन उनकी बिक जाए और अधिकारियों और कर्मचारियों को तो खाली पैसा चाहिए पैसा दिया लोगों के साथ कहीं भी धोखा कर दो मास्टर प्लान में जो जमीन दिखाई जाती है यह लोग मौके पर नहीं बताते और लोगों को खाली गुमराह कर दिखाई जाती है अपना कमीशन पहले ले लिया फिर गरीब जनता रोऐगी शहर के भोले भाले लोग फसने में पीछे नहीं रह रहे है जहां देखो वापस फस जाते हैं इसी सुभाष नगर शिवगंज में जहां पर देखो वहां पर सरकारी जमीनों व आवासीय क्षेत्र ज्यादातर बताया गया जहां वाणिज्य उपयोग हो नहीं सकता फिर भी यहाँ पर भूमाफियाओ ने वाणिज्यिक बिल्डिंग बताकर लोगो को बेचकर खा रहे हैं और जनता के साथ धोखा कर रहे है इनके विरुद्ध पालिका प्रशासन व राजस्व विभाग तहसील प्रशासन में शिकायत करने के बाद भी यह प्रशासन के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इसलिए यह भूमाफियाओ ने शहर की कोई भी सरकारी जमीन खुले आम बेच रहे है नहीं कर रहा प्रशासन कोई कार्रवाई और नहीं कर रहा उपखंड प्रशासन जिला कलेक्टर वह राजस्व विभाग के कार्यालय नगर पालिका प्रशासन से कोई नगर पालिका क्षेत्र में आए दिन यह घटना रोजाना होती रहती है फिर गरीबों के साथ धोखा होता है बाद में लोग न्यायालय का सहारा लेते हैं फिर न्यायालय में कई वर्षों तक चक्कर काटकर फिर वह बुड्ढा हो जाता है और इसके साथ धोखा होता है वह चल भी बचता है फिर भी उसे न्याय नहीं मिलता है अगर पहले ही सरकारी जमीन को पालिका अपने कब्जे में ले लेती है या राज्य सरकार सरकारी बिलानाम वह भी वह कृषि भूमि अपने नाम के बोर्ड लगाकर कब्जा कर लेती तो वहां पर कोई भी गरीब नहीं फस सकता क्योंकि शिवगंज में यह घटना रोजाना होती है यहां पर जमीनों के भाव लाखों रुपया है क्योंकि कोई भी अपना आशियाना बनाना चाहेगे या छोटी दुकान बनाकर अपना सब कुछ बेचकर वह छोटी दुकान लेते हैं जिससे अपने परिवार का धंधा चल सके फिर कैसे भी कर अपना गुजारा कर देते हैं इनके साथ धोखा हो जाता है फिर रोना पड़ता है इन गरीबों को जब यह धोखे में फसते हैं शहर में अभी कुछ दिन पहले है अखबारों में लगातार चर्चा रही थी द पुलिस पोस्ट समाचार पत्र में कई बार खबर प्रकाशित हुई शांति नगर आखरीया भट्टा रोड पर वह शांति नगर में करीब 20,000 फीट सरकारी जमीन पड़ी है उस पर प्लाट काटकर लोग बेच रहे हैं ऐसे ही नगर पालिका भवन के पीछे खसरा संख्या 05 में सड़क की भूमि पर धर्मशाला बनाकर वहां पर प्लाट बेचने के फिराक में है कुछ लोग पीछे ही महादेव मंदिर वह अनोपदासजी की झोपड़ी पर जो कब्जा कर रखा है उसे कब्जे को हटाकर वहां पर यह जमीन सरकार को अपने हाथ में लेनी चाहिए वाल्मीकि समाज के मकान के पास दादाबाड़ी वह रतन बाग के बीच में जो 30 फीट चौड़े सड़क पर एक सेठ कई वर्षों से 30 फीट चौड़ी सड़क करीब 1000 फीट लंबी सड़क पर जो कब्जा किया है उस कब्जे को भी खाली करवाना चाहिए जवाई नदी के किनारे पर लक्ष्मी कीर्ति नगर की ओपन लैंड भूमि कपूर सोसाइटी की नदी किनारे की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिए तब जाकर आम लोगों को न्याय मिलेगा नहीं तो शहर की जनता इसमें उलझा दी जाएगी क्योंकि यह लोग नहीं चाएंगे की लोग मेहनत और ईमानदारी से अपना प्लॉट लेकर धंधा कर सके अगर इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो और आगे लोग फस जाएंगे वह सुभाष नगर की सबसे महंगी कॉलोनी जो हजारो रुपए स्क्वायर फीट के भाव है वहां पर जितने भी सरकारी जमीन पड़ी है उस पर कब्जा कर चार दिवारी बनाकर पालिका को अपना बोर्ड लगा देना चाहिए क्योंकि ऐसे में टेलीफोन एक्शन ऑफिस के सामने जितनी भी सरकारी जमीन पड़ी है उस पर शहर के बड़े लोगों ने कब्जे कर उस पर पट्टे बनाकर भी पालिका ने जारी कर दिए जो नहीं होने चाहिए थे उसके भी पट्टे जारी हो गए उन सभी की जांच करवाकर सभी पट्टे खारिज होने चाहिए और जितनी भी सरकारी जमीन पड़ी है उस पर पालिका को कब्जा कर लेना चाहिए यह भूमि सरकारी है ईस पर आज भूमाफियाओ ने जेसीबी लगाकर सफाई करवा रहे है जो छुट्टी के दिन जेसीबी लगाई जो मुख्यसडक पर होने बाद अतिक्रमण कर रहे हैं ।
इनका क्या कहना है
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर जो शहर का सबसे बड़ा और सबसे महंगी कॉलोनी जहां पर स्क्वायर फीट प्लॉट की रेट लाखों रुपए है वहां पर पड़ी सरकारी जमीन जो पोस्ट ऑफिस के पिछे आने वाली जमीन को शहर के कुछ भूमाफियाओ ने बेचकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं इसी सडक पर पाँच मंजिला बहुमंजिला इमारत की अंडर ग्राउंड पार्किग की जगह पर दुकाने बनाई जा रही है इन मास्टर प्लान मे पडी सरकारी जमीन को पालिका को अपने कब्जे में लेकर वहां पर चार दिवारी बनानी चाहिए क्योंकि शहर के माने हुए कुछ सेठ लोग ऐसी सरकारी जमीन जो मास्टर प्लान में सरकार की जमीन है उसका भी पट्टा जारी कर दिया होगा ऐसे पट्टो को खारिज कर पालिका को अपने नाम दर्ज करवाना चाहिए तब जाकर गरीब जनता के साथ धोखा ना होगा आम जनता को न्याय मिलेगा क्योंकि सुभाष नगर में जहां भी सरकारी जमीन पड़ी है वह नालियों से बहार वह बिल्डिंग लैंड से बहार जिसने भी बिल्डिंग का निर्माण किया उस निर्माण को हटाकर तब जाकर आम लोगों के साथ न्याय होना चाहिए जब जाकर आम जनता को राहत मिलेगी और शहर की गरीब पालिका की आय डबल हो जाएगी
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एव वन विकास समिति शिवगंज
नगर पालिका शिवगंज क्षेत्र के कई जगह पर सरकारी जमीन पड़ी है उस पर शहर के माने हुए भूमाफियाओ ने कब्जा कर दिया वह जो कॉलोनी नगर पालिका ने नीलाम की थी उस पर भी भूमाफियाओ की नजर है उस पर भी कब्जा कर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड होने की वजह से उसका पट्टा जारी कर दिया पालिका प्रशासन ने प्रशासन शहरों के संग अभियान चालू हुआ तब से लेकर आज तक जितने भी सुविधा क्षेत्र की जमीन सरकारी भूमि के पट्टे बने हैं उन सभी की जांच करवाकर उनको खारिज करना चाहिए तब जाकर आमजन को न्याय मिलेगा वह शहर की सरकारी भूमि पर की खरीद फरोख्त हुई है उन्हे खारिज किया जाता है तुरंत बताया जाए वहाँ पर बडे बोर्ड लगाएँ जाएँ की कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा नही कर सके
कमलसिंह चौहान समाजसेवी वह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद शिवगंज
शिवगंज का सुभाष नगर सबसे महंगी कॉलोनी है सरकारी जमीन वह गुलाब कोठारी उच्च न्यायालय के फैसलों के विपरीत पालिका प्रशासन कब्जा करवा रहे है जब उच्च न्यायालय गुलाब कोठारी फैसले के उपयुक्त डंडा चलेगा तब जाकर पालिका प्रशासन को पता चलेगा कि मास्टर प्लान के विपरीत हम काम कैसे करेंगे क्योंकि इन्होंने आवासीय क्षेत्र में वाणिज्य काम्प्लैक्स बना दिया ऐसे ही उन्होंने शिवगंज में सैकड़ो काम किया जो मास्टर प्लान के विपरीत है इन सभी की जांच करवा कर मास्टर प्लान के विपरीत कार्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए ईस सरकारी जमीन को आज भूमाफियाओ ने जेसीबी से सफाई कैसे की गई ईस भूमि को तुरंत पालिका प्रशासन को कब्जा करना चाहिए नही तो जनता के साथ धोखाधड़ी होंगी
सीमादेवी माली पार्षद नगर पालिका शिवगंज

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर