निकेत यादव राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान-2024 से सम्मानित
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विवेकानंद सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह-2024 में माजरी खुर्द,नीमराना जिला-कोटपूतली-बहरोड़ निवासी अध्यापक निकेत यादव को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, रोजा का बास,चांदोली,उमरैण,अलवर में विकास कार्यों के लिए भामाशाह को प्रेरित करने के लिए राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान-2024 से शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर,जनजाति विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के विकास कार्यों व सौंदर्यीकरण के लिए एस एम सहगल फाउंडेशन, गुरुग्राम द्वारा लगभग 51 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये गए हैं। फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ डिजिटल कम्प्यूटर लाइब्रेरी,पानी की टंकी निर्माण,सभी विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर, विद्यालय प्रांगण का विकास,पौधरोपण,डिजिटल बोर्ड आदि से सम्बंधित विकास कार्य करवाये गए हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय विकास कार्यों व शिक्षा से सम्बंधित योगदान के लिए विभिन्न भामाशाहों व प्रेरकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया,विधायक ताराचंद जैन,अर्जुन लाल मीणा,दीप्ति किरण माहेश्वरी,शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल,निदेशक श्री सीताराम जाट,श्री आशीष मोदी, सहित शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।निकेत यादव पूर्व में भी शिक्षा में अपने योगदान के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान-2023 से भी सम्मानित हो चुके हैं।उन्होंने इस प्रेरणा का श्रेय अपने परिजनों,गुरुजनों व विद्यालय के विद्यार्थियों को दिया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan