Explore

Search

July 7, 2025 12:20 pm


रांकावत समाज का सातवा बस यात्रा संघ चारभुजा गड़बोर 12 सितम्बर से 19 सितंबर तक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शिवगंज(जेसाराम माली);-बिरामी रांकावत समाज का सातवा बस यात्रा संघ हर वर्ष की तरह श्री रांकावत ब्राह्मण समाज संस्था  अहमदाबाद एवम चारभुजा यात्रा संघ कमेटी द्वारा चारभुजा गढ़बोर जायेगा।यह संघ 12 सितंबर को अहमदाबाद से रवाना होकर श्री नाथजी के दर्शन कर चारभुजा गढबोर पहुंचेगा। जहा समाज बंधु भव्य वरघोड़ा के साथ नाचते गाते हुए मंदिर दर्शन कर ध्वजा चढ़ाई जाएगी।सुबह भगवान रेवाड़ी दर्शन कर प्रस्थान करेंगे जिसमे रांकावत रिसोर्ट सादड़ी में  संघ का भव्य स्वागत किया जाएगा।

समाज के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव सांडेराव ने जानकारी देकर बताया की सादड़ी में स्वागत सत्कार समारोह के आयोजन के बाद यह यात्रा  मथुरा,गोकुल,वृंदावन,प्रेम मंदिर,इस्कान मंदिर,राधा वलभ मंदिर, बांके बिहारी मंदिर एवम अन्य मंदिर के दर्शन कर पुष्कर में ब्रह्माजी मंदिर दर्शन कर पुनः संघ गंतव्य स्थान अहमदाबाद प्रस्थान करेगा।इस धार्मिक यात्रा संघ को लेकर रांकावत समाज के बंधु काफी उत्साहित हे।संघ के आयोजन को लेकर संघ कमेटी के महेश कुमार,मनोहर दास,रघुवीर दास,खीम दास,मंगल दास,कांति लाल, फरस दास टांक,रमेश कुमार,दामोदर दास,श्रवण कुमार प्रकाश कुमार कोइ मतुर,दिलीप कुमार, कन्हैया लाल के अलावा संघ कमेटी के सदस्य एवम समाज बंधु लगे हुए हे।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर