गुरला(बद्री लाल माली):-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में पदस्थापित शारीरिक शिक्षा अध्यापक मुकेश कुमावत जो राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 से व जिलास्तरीय सम्मान से 2018 में सम्मानित है ।
इस राशि का उपयोग ग़रीब बच्चों को खेल सुविधा ,अध्ययन सामग्री व साईकिल मरम्मतआदि में खर्च किया जाएगा ।
कई बार छोटी छोटी आर्थिक ज़रूरत की लिये भामाशाह न मिलना या विद्यालय के बजट की समस्या का सामना करना पड़ता है । पहले भी स्वयं खर्च करते थे मगर अब योजनाबद्ध कार्य करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया ।
हलेड़ विद्यालय में स्वयं ने 51 हज़ार की राशि से खेलकक्ष का नवीनीकरण करवाया।
ईको क्लब प्रभारी – विद्यालय में सघन वृक्षारोपण हेतु सतत वृक्षारोपण
खेल कूद प्रभारी -शारीरिक शिक्षा अध्यापक -गत वर्ष जिम्नास्टिक व मल्लखम्भ में ज़िला स्तर पर विजेता 26 छात्र छात्राओं ने राज्यस्तर पर भाग लिया ।जिम्नास्टिक में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।व उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक कार्य ।
स्काउट प्रभारी -स्काउट मास्टर – गत वर्ष 3 छात्रों ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया
स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रभारी -स्टूडेंट पुलिस ऑफिसर
बूथ लेवल अधिकारी – बीएलओ चुनाव संबंधी कार्य में
रक्त दाता- प्रतिवर्ष वर्ष में चार बार -23 मार्च शहीद दिवस , 14 जून विश्व रक्तदान दिवस ,1 अक्तूबर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस व 27 दिसम्बर स्वयं के जन्मदिवस पर रक्तदान
पर्यावरण व स्वास्थ्य जागरूकता – साईकिल मेन नाम से पहचाने जाते है व साईकिल को प्रोत्साहन के लिये समय समय पर साईकिल से विद्यालय जाना साईकिल दिवस दिवस पर लम्बी दूरी की व वर्ष भर साईकिल क्लब के साथ साइक्लिंग गतिविधियों के आयोजन में सहयोग साथही पर्यावरण ,जिम्नास्टिक ,मल्लखम्भ ,योगा , साईकिल खेल के क्लब व संघ से जुड़ कर खेलों के प्रोत्साहन के प्रयास