शहर में हर जगहों पर नाश्ते व खाने का सामान भी अखबारों में पैक कर देते है
सिरोही जिला अधिकारीओ की लापरवाही का नतीजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है
स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने सब जगहों पर चेटिग कर रखी है इसलिए कारवाई नही होती है
शिवगंज(जेसाराम माली);-शहर की हालत ऐसी हो गई है की कोई भी विभाग किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे स्वास्थ्य विभाग तो बिल्कुल लापरवाह बना हुआ है उनके अधिकारियों की लापरवाही रोजाना शिवगंज में सैकड़ो लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं छपने वाले अखबारों पर नाश्ता खुलेआम कर रहे हैं जिससे इंक से बिमारी सीधा कैंसर का रूप ले रही है जैसे अभी-अभी कैंसर के सैकड़ो मरीज हो रहे है उनकी वजह सिर्फ यह नाश्ता ही है जिसमें कचोरी कोफ्ता भजिया मिर्ची वड़ा अन्य नाश्ता का सामान अखबारों में देकर लोगों को उसमें ही चटनी डालकर जैसे रोटी खाते हो वैसे यह लोग नाश्ता करते हैं गर्म चटनी की वजह से इंक सीधी लोगों के शरीर के अंदर उतर रही है जिससे कैंसर फैल रहा है कई दोस्त भी हमारे इसका शिकार हुए है क्या कहे प्रशासन तो अंधा बनकर बैठा है नहीं नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है नहीं चिकित्सालय प्रशासन ध्यान दे रहा है और नहीं सैंपल लेने वाले अधिकारी बिल्कुल लापरवाह बने हुए नहीं दे रहे ध्यान क्योंकि बाजार में खुलेआम नाश्ते में अखबार नीचे हो रहा है जिससे अखबारों के इंक से बच्चे बुजुर्ग महिला लड़कियां फिर ईन अखबारो से गाय माताजी नन्दी गाय माता के बच्चे बसा हुआ कचरे अखबारों को खाकर अपना जीवन खत्म कर रहा है क्योंकि रोजाना करीब लाखों रुपए का कारोबार से करोड़ों में हो रहा है और हजारों लोग नाश्ता कर रहे हैं बाजार में आकर सुबह 6:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुलेआम बाजार में अखबारों में नाश्ता बिक रहा है क्योंकि प्रशासन तो अंधा बनकर बैठा है फिर कार्रवाई कौन करेगा लोगों का जीवन तो खतरे में है यह इनके साथ-साथ जानवरों का स्वास्थ्य भी खतरे में डाला जा रहा है क्या विभाग कुछ कार्यवाही करेगा या अधिकारी तो कोई सुनते ही नहीं अधिकारियों को जब फोन किया जाता है तब खाली इतना बोला जाता है कि अब कारवाई करेंगे क्या इतने सालों तक कहां गए थे यह अधिकारी क्या में फुड इंस्पेक्टर को यहां के कोई दलाल हफ्ता वसूलने पहुंचते थे इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी सबसे ज्यादा अखबारों पर लोग नाश्ता कर रहे हैं बड़ी आनंद से लोग अखबारों की स्याही नाश्ते के साथ-साथ खा रहे हैं क्या करें मजबूर है सब शहर का प्रशासन इन्होंने लोगों का जीवन खतरे में डालना ही उचित समझा है अधिकारी लापरवाह है क्योंकि शिवगंज शहर व उपखंड में कैंसर की संख्या रोजाना बढ़ रही है क्योंकि नशा करने वाला या पान गुटखा खाने वाला साफ दिखाई दे रहा है कि अखबारों की इंक से कैंसर फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग भी मना कर रहा है कि नहीं होना चाहिए अखबारों पर नाश्ता पर लापरवाह है प्रशासन इसलिए रोजाना सैकड़ो लोग नाश्ता कर रहे हैं अखबारों पर मैंने आज वह कुछ दिन पहले भी डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी ली सब पता चला की गुटका पान से खतरनाक अखबारों की लिंक है इससे सिद्धा ही कैंसर फैलता है जिससे लोगो का जीवन ही नहीं बच सकते उनका जीवन से जाना पड़ता है और यहां पर यह बैठ बड़े अधिकारी कहते हैं अब 2 दिन में कार्रवाई करेंगे क्या कार्रवाई करेंगे तुम सबसे भ्रष्टाचार करने वाला ही डिपार्टमेंट यही है जो हर लोरी नाश्ता की थड़ी व नाश्ता की दुकानों वाला वहां पर पैसा वसूल कर रहा है बाजार बस स्टैंड पुराने बस स्टैंड के नाश्ते वालों को भी नहीं छोड़ रही है अखबारों में सब लोग नाश्ता डालकर दे देते हैं लोग बड़ी चॉइस से अखबारों में नाश्ता करते हैं और अपना जीवन कैंसर के हवाले कर रहे हैं मैंने वहां पर बैठे व्यापारियों आम जनता से भी राय मांगी गई तो उन्होंने भी यह बताया यहां पर रोजाना एक दुकान पर 1 हजारो से ज्यादा लोग नाश्ता करने आते हैं तो समझ जाओ इतनी नाश्ता वाला की दुकान है हजारों लोग शिवगंज शहर के वह आसपास गांव से आने वाले लोग अखबारों में नाश्ता कर रहे हैं अब तुरंत ही कार्रवाई होगी इनका क्या कहना है
शिवगंज बाजार के अंदर होली चौक से लेकर आसपास सभी गलियों में वह नाश्ता बाजार नई बस स्टैंड पुराने बस स्टैंड के आसपास सब जगह पर यही हालत हो गई है लोग बच्चे बुजुर्ग महिला व बहने सुबह 6:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक नाश्ता करने के लिए अखबारों में नाश्ता देने वालों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करता है इसलिए प्रशासन को अभी नाश्ता वालों को पाबंद करना चाहिए कि नाश्ता प्लाटों में देकर जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सकता है क्योंकि शिवगंज में आए दिन कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं मरीजों की मौत भी हो रही है पर यह अधिकारी नहीं सुधर रहे हैं नहीं तो स्वास्थ्य विभाग सिरोही के निरीक्षक वह नहीं नगर पालिका शिवगंज के सफाई निरीक्षक नहीं रख सकते किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है नाश्ता में सबसे अच्छी कमाई करने वाले व्यापारी इन अधिकारियों तक वह शहर के कुछ नेताओं तक हफ्ता पहुंचा देते हैं इसीलिए उनके बिल कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तुरंत ही प्रशासन ने अगर कार्रवाई नहीं की वह इन्हें नही रोका गया तो रोजाना कैंसर से एक मौत होगी शिवगंज में क्योंकि शिवगंज व सुमेरपुर की हालत एक जैसी है यहां पर नाश्ता अखबारों में देकर लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं इसलिए अब तुरंत प्रभाव से इन्हें पाबंद करके इनको प्लाटों में नाश्ता करवाने का आदेश दे जिससे लोगों का जीवन कैंसर से बचाया जा सके
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एव वन विकास समिति शिवगंज