Explore

Search

July 18, 2025 6:39 pm


दों दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने हेतु 12 अलग-अलग कमेटियों का किया गठन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दों दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने हेतु 12 अलग-अलग कमेटियों का किया गठन

 

शिवगंज (जैसाराम माली)– गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारियां हुई प्रारंभ, शहर की छावनी क्षेत्र सदर बाजार स्थित गजानन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक गणेश चतुर्थी दो दिवसीय महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा । गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर गजानन मंदिर कमेटी के द्वारा समय-समय पर ली जा रही बैठक, गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर आगामी 6 सितंबर को रात्रि में महिला मंडल द्वारा भजन संध्या एवं आंगीकारो के द्वारा भगवान गणपति की सुंदर आंगी तैयार की जाएगी । 7 सितंबर की सुबह भगवान गणपति का जन्मोत्सव, महा आरती प्रसाद वितरण एवं छप्पन भोग, शाम 3:00 शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल शोभायात्रा एवं रात्रि में भजनों के सम्राट गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति पेश की जाएगी । कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गजानंद जी की आंगी हेतु कमेटी में नरेंद्र मित्तल, महावीर सोनी शिवम सोनी विशाल मित्तल, महिला भजन संध्या में दीपक शर्मा, हिम्मत घांची, नारायण कुमावत, प्रसाद व्यवस्था में सूर्य प्रकाश गोयल, महेंद्र सिंघल मुकेश सिंघल राजेंद्र गर्ग सचिन अग्रवाल विनोद खंडेलवाल, चाय और अपनी व्यवस्था में प्रवीण सिंघल, कमलेश अग्रवाल मोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी और फुल डेकोरेशन में हेमन्त सिंघल, जन्मोत्सव व आरती व्यवस्था में विनोद सिंघल, विपिन अग्रवाल निकेश सिंघल , सुरेंद्र, किशोर वैष्णव श्रवण महेंद्र संजय रमेश अमित, शोभायात्रा व्यवस्था में सुभाष मित्तल, हरे कृष्णा जयेश दिलीप नीरज शर्मा विशाल, लोकेश सिंघल, यश मित्तल, विनोद कुरील, सांयकालीन महाआरती व्यवस्था कैलाश सोनी, राजेंद्र, विनोद, वरूण, जगदीश टेलर, दिनेश, विशाल भजन संध्या व पांडाल व्यवस्था भूपेन्द्र गोयल, दीपक, अमृत, घनश्याम, राकेश, मितेश, सुनील, जैनेन्द्र, महेंद्र, कैलाश, मोहित, तरूण, छप्पन भोग अर्जुन अग्रवाल, ड्रेस कोड अशोक सिंघल, बैच व्यवस्था महेंद्र गोयल कों कार्यभार सौंपा गया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर