Explore

Search

July 18, 2025 11:02 am


रायपुर तहसील के डांगडा गाव मे 160 बीगा भूमि पर अतिक्रमणियों का आतंक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अतिक्रमणकारियों ने गोचर भूमि,चरागाह भूमि पर किया अतिक्रमण

उपखंड अधिकारी से संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश आने के बाद भी नहीं हट रहा अतिक्रमण

अफसर उड़ा रहे है न्यायालय के आदेश की धज्जिया

तहसीलदार,अतिक्रमणकारी,नायाब तहसीलदार ओर एसडीएम इनकी मिलीभगत से ग्रामीण परेशान

पूंजीपतियों का अतिक्रमण वही का वही है, अतिक्रमणकरियों ने पक्की दीवारे बना ली है

अतिक्रमियों के विरूद्ध ग्रामवासियो ने तहसीलदार  रायपुर उपखण्ड अधिकारी महोदय रायपुर,

 जिला कलेक्टर, भीलवाडा व हल्का पटवारी को लिखित रिपोर्ट पेश करने पर भी आज दिन तक अतिक्रमियों का सरकारी चारागाह, बिलानाम भूमि से कब्जा नहीं हटवाया है

तहसीलदार रायपुर द्वारा सन् 2022 में भी अतिक्रमियों के विरूद्ध धारा 91 भू-राजस्व अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बेदखली का आदेश पारित किया था

अतिक्रमियोंके कब्जे नहीं हटे

ग्रामीणो का कहना है दबंग लोग भूमि पर व अन्य जानवरों कि गांव की चारागाह, बिलानाम भूमि को ऐसे ही अपना कब्जा कर अधिकार में लेते रहे तो आवारा पशुओं,

गायों के चारे दाने की भारी समस्या खड़ी हो जायेगी

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर