Explore

Search

October 19, 2025 11:33 am


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

सांसद दामोदर अग्रवाल के अवतरण दिवस के अवसर पर दो बच्चो (बेबी गीता,बेबी शबनम) को सांसद महोदय के सानिध्य में निःशुल्क क्लब -फुट श्यू लगाये गये ।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अक्षय सेवा संस्था द्वारा पूर्व में संचालित जन्म जात टेढ़े मेढ़े पाँव(क्लब -फुट)से पीड़ित बच्चो को निःशुल्क क्लब फुट श्यू उपलब्ध कराने कि कड़ी में दिनांक 05 सितंबर 2024 गुरुवार को लोकसभा सचेतक,भा.ज.पा.प्रदेश महामंत्री,भीलवाड़ा के  सांसद  दामोदर अग्रवाल के अवतरण दिवस के अवसर पर दो बच्चो (बेबी गीता,बेबी शबनम) को सांसद महोदय के सानिध्य में निःशुल्क क्लब -फुट श्यू लगाये गये । इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक श्री मान डॉ ॰अरुण गोड़ ने चिकित्सालय परिवार कि और से सांसद महोदय का पुष्प गुच्छ देकर ,उपर्णा ओढ़ाकर जन्म दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कि एवं उत्तम स्वास्थ्य के साथ उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि ! संस्था अध्यक्ष पवन नागौरी ने बताया कि संस्था के पास अब तक इस रोग से पीड़ित 107 बच्चे पंजीकृत है एवं अभी तक 5 बच्चो को क्लब फुट श्यू लगाये जा चुके है !
संस्था के संरक्षक चन्द्र देव आर्य, उपाध्यक्ष नन्द गोपाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी ने इस कार्यक्रम में सांसद महोदय के पधारने पर उनका हृदय कि गहराइयों से आभार प्रकट कर सांसद महोदय को जन्म दिन कि हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कि !
इस अवसर पर डॉ रजनी गोड़,डॉ वीरेंद्र शर्मा, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश बेरवा,डॉ अनुपम बंसल, डॉ इंद्रा सिंह डॉ.कमलेश सुखवाल ,नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा,उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुट राज , राज कुमार शर्मा, विष्णु सोडानी, मनीष भट्ट बलराज शर्मा,अनीता चौधरी,वीरेंद्र शर्मा,योगेश शर्मा, राधेश्याम पत्रिया,एवं संस्था के सभी सदस्य और कई चिकित्साकर्मी उपस्थित थे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर