आमजनता व् कार्यकर्ता का स्नेहपूर्वक होगा अभूतपूर्व स्वागत व् सम्मान
राजस्थान जन मंच द्वारा भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल को 5 सितंबर को
भीलवाड़ा में 2511 फीट की विशालकाय पगड़ी पहनाई जाएगी।
यह विश्व की सबसे लंबी विशालकाय पगड़ी होगी और विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
दामोदर अग्रवाल को सभी वर्गों की लगातार हर समय सहायता, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने
सहित सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया
जाएगा और इस दौरान पगड़ी पहनाने की लाइव रिकॉर्डिंग भी होगी।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan