Explore

Search

July 8, 2025 12:22 am


आरटीओ अधिकारी बिरामी टोल पर राञी तीन बजे से दिन के उजाले में बिरामी टोल पर खुल्ले आम लुट रहे हैं ट्रक डाईवरो को

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

*सुमेरपुर से अधिकारी व दलाल अस्थाई कर्मचारी लुट रहे है अँधेरे व उजाले के दिन-रात*

*राजस्थान सरकार के राज्य मंञी व कैबिनेट मंत्री व केन्द्रीय सरकार के मंञीजी व बडे अधिकारीओ के सामने धन खुल्ले आम लुट रहे हैं*

*भाड़े के कार्मिकों को खाकी पहनाकर की जा रही लाखों की अवैध वसूली हर ट्रक वालो दो सौ पाँच सौ तक ले रहे है नोट*

*अधिकारी गाडी में बैठकर भाडे के कार्मिकों से अवैध वसुली करवाते है कार्मिक हाथ मे अखबार लेकर पैसा वसूल करते है*

*यह अधिकारी डरते नही है पैसा लेते है मंञीओ के सामने लेते है बडी वसुली करते हैं धन*

शिवगंज(जेसाराम माली);-सुमेरपुर (बिरामी ) प्रदेश में सरकार बदल गई है स्थानिय विधायक व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत खुद को तेजतर्रार मंञी कहे जाने वाले के इलाके मे हो रहा है सबसे ज्यादा भष्ट्राचार व भाजपा आलाकमान ने प्रदेश की बागडोर एक ऐसे नेता को सौंपी है जो सीधे जमीन से जुडा हुआ है। जिसे आम आदमी की समस्याओं की तह तक जानकारी है। इससे जनता में भी यह विश्वास जगा है कि प्रदेश को अब भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकेगी। पाली जिले के कई अधिकारी आज भी इसे नजरअंदाज कर रहे है। इसमें एक परिवहन विभाग भी है। इस विभाग के लिए आज भी यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि चाहे राज बदल गया हो मगर रिवायत जारी है। प्रदेश में सरकार बदल जाने के बावजूद परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर आज भी ट्रक चालकों को एन्ट्री के नाम पर लूटने से बाज नहीं आ रहे है मंञीजी के ग्रह इलाके व उपखंड मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरामी टोल प्लाजा जो संभवत: क्षेत्र का सबसे व्यस्त टोल प्लाजा कहलाता है। यह वह राजमार्ग है जहां से प्रतिदिन कई अधिकारी व नेता अपने वाहन लेकर गुजरते है। इसके बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों को इनका कोई खौंफ नहीं है। यहां प्रतिदिन अलग अलग पारियों में आरटीओ इंस्पेक्टर जिनके साथ एक या दो विभागीय कार्मिक होते है,शेष सभी भाडे के आदमियों को वर्दी पहनाकर टोल के दोनों तरफ खड़े रखकर आते व जाते ट्रकों को रोककर उनसे एन्ट्री के नाम पर दौ से लेकर पांच सौ की वसूली करते है।

*इस खेल में सबसे बडी बात यह है*

कि इनके साथ जो इंस्पेक्टर होता है वह अपनी गाडी से बाहर नहीं निकलता है और चालक को अपने पास ही बैठाए रखता है। वसूली के दौरान जरा सा भी अंदेशा होता है तो सडक के दोनों तरफ खडे भाडे के कार्मिक दौड कर तत्काल गाडी में चढ जाते है और साहब गाडी लेकर वहां से खिसक लेते है। इसमें सबसे बडी बात तो यह है कि इनका एक आदमी सादा वर्दी में टोल के आसपास ही रहता है। जब सब कुछ शांत होता है उसका सिग्नल मिलते ही फिर से गाडी आकर खडी हो जाती है और एन्ट्री के नाम पर लूट यह खेल फिर से शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं कि टोल प्लाजा पर हो रही इस प्रकार की लूट खसौट के बारे में उच्चाधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। उनको इस बात की जानकारी होने के बावजूद इन अधिकारियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होना आश्चर्य की बात है।

कहने को तो भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग भी कार्य करता है। मगर वे भी कार्रवाई तभी करते है जब उनके पास कोई व्यक्ति लिखित शिकायत लेकर पहुंचता है। लेकिन शायद उनके पास इस प्रकार से खुले आम हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनके पास स्वसंज्ञान जैसा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है। यहीं वजह है कि प्रतिदिन हजारों नजरों के सामने खुले आम गरीब तबके के एक ट्रक ड्राईवर के साथ हो रहे इस भ्रष्टाचार को रोकने में जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस नाकाम साबित हो रहे है हर ट्रक डाईवर पैसा वाला नही होता है फिर भी दवाब बनाकर चौथ वसुली करते रहते है डाईवरो को पुछने पर सवाल आता है हमे परेशान किया जाता है गाडियाँ का तेल भी जलता है और टाइम भी खराब करते है हमे हमारे मालिक जल्दी पहुँचने का कहते है और यह आरटीओ के गुर्गे हमारी गाडियाँ रोककर परेशान किया जाता है

*परिवहन अधिकारी नही डरते है पैसा लेने से*

बिरामी टोल नाके से रोजाना दो मंञीजी व सासंद राज्यसभा सांसद सहित सैकड़ों अधिकारी व माननीय राज्यपाल महोदय व माननीय उच्च न्यायालय के न्यायधीश सहित अन्य जनप्रतिनिधि निकलते है फिर भी यह आरटीओ अधिकारी व अस्थाई कर्मचारी वर्दी पहनकर अवैध वसुली करते रहते है इतनी बार अखबारो मे प्रकाशित होने के बाद भी आज तक कोई कारवाई नही हुई तब ईनकी हिम्मत बढ रही है इनको कोई नही रोकता है इसलिए ईनकी हिम्मत बढ रही है सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत व सिरोही विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओटाराम देवासी यह दोनो राजस्थान सरकार मे मंञी है। कांग्रेस के विधायक विपक्षी दलों के नेताजी भी निकलते है क्या यह अधिकारी सत्ताधारीओ व विपक्षियों को खरीद कर रखा हुआ है इसलिए यह आवाज़ नही उठाते है स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ईस टोल से दस किलोमीटर दूर ही निवास करते है वह पच्चीस किलोमीटर दूर आफिस है सुमेरपुर मे फिर भी ईन भष्ट्राचारीओ पर लगाम नहीं है मंञीजी की व राज्यसभा सांसद राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ साहब भी ईस क्षेत्र मे निवास करते है भष्ट्राचार करने मे सब चुपके से करते है भष्ट्राचार और चुपचाप घर आ कर सौ जाते है क्यू की ईन आरटीओ कार्यालय भी सुमेरपुर मेन बाजार मे ही है लगातार रोजाना चोरियां कर रहे हैं फिर भी भष्ट्राचार ब्यूरो वाले कारवाई क्यू नही करते है देखते अब भजनलाल शर्मा की सरकार ईन भष्ट्राचारीओ पर लगाम लगाएगी अब होगी कारवाई

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर