भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के नाम से काटे गए प्लोटो मे फर्जीवाडा पैसो के बल पर सडकों व मोबाइल टाॅवर के निचे पट्टे जारी करवा दिया
करन नगर व महावीर कोलोनी का मिलान सडक के बीच बना दिए पट्टे
पालिका प्रशासन ने धन के बल पर सडकों के बीच मे पट्टे जारी करना मतलब बडा भष्ट्राचार अब खारिज कर कारवाई करनी चाहिए
शिवगंज(जेसाराम माली);-नगर पालिका के करण नगर में एक नगर मंडल अध्यक्ष ने एक अनोखा खेल कर दिया क्योंकि खुद है कोई नहीं करेगा कारवाई क्योंकि खुद को बडा पदाधिकारी समझने वाला है एक नगर मंडल अध्यक्ष और श्रीमान की धर्मपत्नी है नगर पालिका की पार्षद है नहीं की पालिका अध्यक्ष अगर पालिका अध्यक्ष होते हुए भी कोई काम करे तो लोगों को पता नहीं चलता है पर यह तो एक पाषॅद पति होकर एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया और पास में लगे दो मोबाइल टावर को नजर अंदाज करके उन्होंने दो पट्टे जारी करवा दिए शिवगंज नगर पालिका के राजस्व ग्राम एरनपुरा के खसरा संख्या 269 /5 रकबा 0.05, 13 बीघा भूमि का आवासीय पट्टा वह इसी ग्राम का प्रशासन किया 269/ 6 रकबा 0.07.07 बीघा का आवासीय पट्टा इसी पत्रावली को पहले नगर नियोजन स्वायत शासन विभाग जयपुर के वरिष्ठ नगर नियोजक शशिकांत ने क्रमाक पी डीएलबी शिवगंज 1085 / 2020 1048 व 1049 दिनांक 29-7 -2020 को आदेश जारी करके इस लेआउट प्लान को स्वीकृति जारी करने का विचार किया जाना तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं है और इन दोनों पत्रावलियों को खारिज कर दिया स्वायत शासन विभाग जयपुर ने खारिज कर दिया पर यह एक बड़ा नेता होने के नाते वह शहर के नगर मंडल अध्यक्ष पार्षद पति होने के नाते इन्होंने नगर पालिका शिवगंज को दबाव डालकर बाबुओं द्वारा वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर पत्रावली भेज कर वहां से धन के बल पर यह दोनों प्लान स्वीकृत करवा दिए जिसका आदेश क्रमांक के कार्यालय वरिष्ठ नगर नियोजन नगर नियोजन विभाग जोधपुर जॉन जोधपुर कामक जेडीजेड 1628 शिवगंज 08 / 2020 / 1470 दिनांक 9 -12- 2020 क्रमाक 1471 दिनांक 9.12.2020 को यह प्लान स्वीकृत कर नक्शे को पास कर भेज दिया इसके ऊपर वरिष्ठ नगर नियोजन जोधपुर वह उपनगर नियोजन जोधपुर पटवारी सहित अधिकारियों के हस्ताक्षर से उसके ऊपर है और इन्होंने दोनों मिलान सड़कों के बीच का पट्टा जारी करवा दिया क्योंकि अधिकारियों को तो धन चाहिए पर इन नेताओं ने अपने फायदे के लिए दोनों कॉलोनी के मिलान की सड़क को ही बंद कर दिया क्योंकि धनवान लोगों को ज्यादा ही धन की आवश्यकता होती है इन्होंने कुछ रुपए देकर यह जमीन खरीद ली क्योंकि यह टुकड़े थे इन दोनों के बीच में दो एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर लगे हुए जो करीब 50 फीट लंबे होंगे इनके पास में जनरेटर वह मोबाइल टावर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यह टावर कभी भी गिर सकते हैं गिरने की जिम्मेदारी किसने ली क्योंकि अधिकारियों ने तो उसके पट्टे बनाकर दे दिए और लेने वालों ने लिए क्योंकि इन्होंने तो पट्टे देखकर जमीन लिए और यहां बैठे अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने में कोई असर नहीं छोड़ी वह वरिष्ठ नगर नियोजक महोदय जोधपुर ने अपने ऊपर वरिष्ठ नगर नियोजन स्वायत शासन विभाग जयपुर के द्वारा खारिज करने के बाद इनको क्या पड़ी कि उन्होंने स्वीकृत कर दी क्या यह लोग ऊपर हुए कि वह लोग ऊपर से इन्होंने हाई कोर्ट का फैसला मानने और सेसन कोर्ट ने सजा सुना दी यहीं कहावत बनकर खड़ी रह गई क्योंकि पालिका में अधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जांच आर ओ रेवल के अधिकारी करते हैं तो यह भष्ट्राचारी लोग वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर में दिए वह पालिका ने इसके पट्टे बनाकर दे दियां इसका मौका देखने की कोशिश नहीं की क्योंकि इनको पता है कि यह धन देने वाला सेठ है या ऊपर से दबाव देकर उल्टा सीधा काम करवा दिए यह खुद को बड़ा नेता समझ कर अधिकारियों पर जवाब देकर वह अधिकारियों ने धन लेकर भी उल्टा काम किया होगा क्योंकि इस विभाग के अधिकारी ईमानदार हो नहीं सकते सबसे भष्ट्राचार विभाग यह विभाग है इस विभाग में बैठे वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर में जो यह प्लान स्वीकृत किए वह नियमों के विपरीत किया ऐसे अधिकारियों को ऐसी जगह पर नहीं लगवाना चाहिए जहां पर उल्टे सीधे काम करके फर्जी प्लान स्वीकृत करते है क्योंकि उन्होंने करण नगर वह महावीर कॉलोनी जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया लोगों को करीब 2 किलोमीटर चक्कर काट कर जाना पड़ेगा नहीं तो सीधा रोड अंदर होकर पर गुजरता था इन्होंने शिवगंज की जनता का भला नहीं सोचा सिर्फ धन के बल पर ही काम किया इस भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष में इसी के सामने करण नगर के टुकड़ों में प्लान करीब चार प्लान स्वीकृत कारवाई उन सभी में भी हेरा फेरी कर उसकी ओपन लैण्ड पर भी कब्जा कर दिया जहां पर फैसिलिटी वहां पर मकान बना दिए वह ओपन लैण्ड की तरफ दरवाजा खोलकर उस पर भी कब्जा करने का प्लान उनके मन में है इसीलिए इन सभी की जांच करवा कर ऐसे नेताओं को पद से हटाना चाहिए नहीं तो यह शहर का भला नहीं कर सकते तो जनता का भला क्या करेंगे इन्होंने रास्ता बंद कर दिया तो शहर का भला क्या करेंगे तुरंत निकालना चाहिए
इनका क्या कहना है
शिवगंज नगर पालिका के करण नगर में वह महावीर कॉलोनी के रास्तों के बीच में जो दो मोबाइल टावर लगे हुए उनके नीचे दो बड़े भुखंड के प्लान स्वीकृत करवाकर वहां के पट्टे जारी करवाना पास में दोनों कॉलोनी जाने के रास्ते को बंद करना उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर इन्हे जेल भेजना चाहिए क्योंकि यह लोग खुद को ईमानदार समझते हैं और यह सबसे बेईमान लोग होते हैं इनके विरुद्ध कारवाई की माँग
सीमादेवी माली पार्षद नगर पालिका शिवगंज
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के कॉलेज रोड़ के सामने एक कुएं के पीछे दो प्लान बनाकर वरिष्ठ नगर नियोजक जयपुर को नगर पालिका शिवगंज ने भेजे थे उस पर वरिष्ठ नगर नियोजन जयपुर ने यह दोनों प्लान स्वीकृत नहीं हो सकते थे इसलिए दोनों प्लानों को खारिज करके पत्रावली निरस्त करके नगर पालिका को भेज दी थी पर नगर पालिका में बैठे भ्रष्ट कर्मचारियों ने इनको उल्टी सिधी जानकारी देकर जोधपुर वरिष्ठ नगर नियोजक से सेटिंग करके वहां पर यह दोनों प्लान भेज दिए जयपुर के पञ को छुपाकर धन को लेकर इन्होंने दोनों प्लान स्वीकृत कर दिए पालिका ने इसके पट्टे बनाकर भी दे दिए पर पालिका प्रशासन को यहां की स्थिति पता था कि यह दोनों कॉलोनी को मिलान की सड़क है उसके बीच में सड़क पर पट्टे नहीं हो सकते तुरंत खारिज करवाकर वापस मोबाइल टावर वह सड़कों का मिलान चालू किया जाए वह गलियों के बीच में खाली पड़ी जमीन पर इनके मकान बनाकर देना चाहिए और सड़कों का मिलान चालू रखा जाए मोबाइल टावर के नीचे बने पट्टो को खारिज करना चाहिए वह नगर मंडल अध्यक्ष के मकान के पीछे पड़ी ओपन लैण्ड वह फैसिलिटी की जमीन को अलग बगीचा बनाकर देना चाहिए जिससे कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों को लाभ मिल सके वह करण नगर महावीर कॉलोनी के जाने का रास्ता नियम अनुसार चालू रख सके इसलिए इन पट्टो को खारिज करना जरूरी है
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज
शिवगंज नगर मंडल अध्यक्ष के नाम से कॉलोनीया के मिलान सडक को बंद कर दिया क्यो की खुद की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी की सरकार पर दवाब बनाकर पट्टा जारी करवाना वह इसके सामने चार आलिशान बंगले बनाकर पिछे पडी ओपन लैण्ड भूमि पर कब्जा कर लिया है बगलो के दरवाजे ओपन लैण्ड भूमि की तरफ खोल दिया है अब पालिका प्रशासन व उपखंड प्रशासन को जाँच करनी चाहिए की नगर मंडल अध्यक्ष व पाषॅदो के नाम से जमीन की जाँच होनी चाहिए वह सभी जमीन व पट्टो को खारिज करावे तब जाकर जनता को सरकार पर विश्वास होगा कमलसिह चौहान समाजसेवी गौरक्षक शिवगंज