पालिका प्रशासन ने बनाएँ पट्टो खाँचा भूमि स्टेट ग्राउन्ड पट्टे वाणिज्यिक काम्पलैक्स नियमो के विपरीत निर्माण स्वीकृति सहित सभी प्रकार के पट्टो की जाँच करवाकर खारिज करावे
ईस बोर्ड मे हुआ भष्ट्राचार फैक्ट्री कृषि आधारित उद्योगों हॉस्पीटलो स्कूलो काम्पलैक्स व दुकाने रिसोर्ट फार्म हाउस पेट्रोल पंप बहुमंजिला इमारतों के पट्टो को खारिज करने चाहिए
जवाई नदी के किनारे व पालडी जोड मे हुई फर्जी फैक्ट्रीया बडी कोलोनीओ से पालिका कोष को नुकसान किया है उनकी जाँच होनी चाहिए
शिवगंज(जेसाराम माली);-सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी वाडा का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है ऐसे ही पास की नगर पालिका शिवगंज में भी भ्रष्टाचार में फर्जीवाडा होता है पर इतना नहीं जितना सुमेरपुर में हो रहा है क्योंकि सुमेरपुर एक व्यापारी नगर वहां पर सभी सेठ लोगों को फुर्सत नहीं है और ऑफिस में दलाल सक्रिय होते हैं दलालों के भरोसे चल रही है सुमेरपुर नगर पालिका क्योंकि ऐसे ही सैकड़ो अवैध काम और सुमेरपुर में सुमेरपुर के तखतगढ़ रोड पर सैकड़ो ऐसी योजना स्वीकृत हो गई जिसका पालिका में रिकॉर्ड भी नहीं है बड़ी-बड़ी वाणिज्य बिल्डिंग बन गई होटल बन गई रिसोर्ट बन गया पोलकी फॉर्म हाउस जैसी योजना बन गई लोग वाणिज्य कर उसका फायदा उठा रहे जो मास्टर प्लान गुलाब कोठारी के आदेश के विपरीत है सुमेरपुर में गुलाब कोठारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है पर रोकने वाला कोई नहीं है क्योंकि यहां पर ज्यादा टाइम इस बोर्ड में योगेश जी आचार्य ने कार्य किया आचार्य ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है क्योंकि इन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई है तो पालिका में अरबों रुपये का काम हुआ होगा एडवांस में पैसा लेते थे आचार्य पालिका में धन नहीं था ठेकेदार नगर पालिका में चक्कर काट कर परेशान हो रहे थे पर पट्टो वह फर्जी कामों के पैसा इन अधिकारियों को मिल जाता था और पालिका गांव में एक कहावत है की पार्षद के परिवार का रिश्तेदार एक पैसे का फायदा नहीं ले सकते नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती पर सुमेरपुर में तो पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदारों वह पाषॅदो के रिश्तेदारों ने करोड़ों के फर्जी बिल उठा दिए कौन रोकने वाला है इनको क्योंकि कार्रवाई कौन करेगा क्योंकि खुद ही दुकान खोलते हैं और खुद ही सामान बेच रहे है जांच भी खुद ही करते हैं और जो स्टोर बाबू है वह भी नियमों के विपरीत बैठा हुआ है जिसको कुछ आता ही नहीं वह स्टोर बाबू बनकर बैठा हुआ क्योंकि उसको उल्टा सीधा काम ही करना है और पट्टा बनाने वाला बाबू तो कुछ जानता ही नहीं उसको तो सिर्फ फाइल लेनी पट्टे बनाकर देना और पैसा लेना इसके अलावा उसका कोई काम नहीं करोड़ों के भ्रष्टाचार किया इन लोगों ने अब राजस्थान सरकार वह भ्रष्टाचार भी होने को उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना चाहिए वह 5 साल के कार्यकाल की पूरी जांच कर इससे एक-एक रुपया वसूल करना चाहिए क्योंकि इन्होंने सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा किया पट्टे बनाने इसलिए इनको उनके हाथों बने पट्टो की जांच होनी चाहिए वह भी ईमानदार अधिकारियों से वह उच्च अधिकारियों से जांच करवानी चाहिए जिससे साफ पता चल जाए कि भ्रष्टाचार कितना किया है ऐसा नहीं की नगरपालिका प्रशासन के आप वह कुछ बाबुओं से जांच करवाई जाए जो सिर्फ पैसा लेकर कुछ भी लिख कर दे सकते हैं ऐसे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होनी चाहिए कारवाई इन्होंने जमीन नीलाम किया वह भी बड़ी रकम लेकर की सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी जमीन नीलाम हुई है चाहे आवासीय में हो वाणिज्य में हो उन सभी की जांच होनी चाहिए पर एक काम तो उन्होंने ऐसा कर दिया मास्टर प्लान में पर्वतीय क्षेत्र मे है और वास्तव में आज भी वहां पर पहाड़ीया है उस पहाड़ी के अंदर ही दुकान नीलाम कर दी क्योंकि वहां पर एक दुकान की रेट 50 लाख रूपये से कम नहीं पर कुछ रुपया में देकर बाकी की रकम दोनों ने वसूल कर दी डिवाइड के आसपास जितने भी काम किया और डिवाइडर पर गमले लगाना लोहे की झाली लगाने इसमें भी करोड़ों रुपए का घोटाला किया वह भी पुत्र मोह ने किया इसलिए इसकी जांच करवा कर तुरंत ही जेल भेजना चाहिए नहीं तो यह एक दिन दिमक पूरे सुमेरपुर को नष्ट कर देगी क्योंकि दिमक जहां भी लगती है वह जहां तक जाती है सबको नष्ट करती जाती है इसके लिए इलाज करना आवश्यक होता है अब भ्रष्टाचार वह विभागीय कार्रवाई होगी तब जाकर सुमेरपुर शहर का सुधार होगा या माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट का डंडा लगेगा तब जाकर इनको पता चलेगा कि हमने भ्रष्टाचार किसके लिए किया था इन्होंने पालिका को लूटने में कोई कमी नहीं रहती इसलिए अब राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग को इन पांच सालों में इन लोगों ने जितने भी संपत्ति खरीदी है उन सभी को जब्त कर गरीबों के लिए आशियाना बनाने चाहिए वहां पर गरीब लोग निवास कर सके पर इन्होंने नदी को भी नहीं छोड़ा सुमेरपुर के लगती जवाई नदी के अंदर इन्होंने पट्टे बनाकर दे दिए यहां के पास शिवगंज के एक बड़े नेता को बड़े पट्टे जारी किए वह बड़ी स्कूल नदी के किनारे पर बनी है जो कभी पानी आने से वहां पर पढ़ाई करने वाले बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है क्योंकि जवाई नदी के किनारे पर जितने भी पट्टे जारी हुए उन सभी की जांच होनी चाहिए कोलीवाड़ा रोड जवाई बांध रोड कोलीवाडा मैन रोड जाखोड़ा रोड पाली रोड पर पुराना सड़क जो भी जगह पर वहां सिरोही सड़क पर जो मास्टर प्लान पैरा फेरी में पालिका में जितने भी फर्जी कॉलोनिया स्वीकृत की है बापू नगर में फर्जी काम सबसे ज्यादा हुआ है इन्होंने हाईवे पर पट्टे जारी कर पेट्रोल पंप की स्वीकृति को नियमों के विपरीत दिए कई होटलों की स्वीकृति जारी की फार्म हाउस रिसोर्ट आलीशान होटल धर्मशाला स्कूल जो भी बड़ी-बड़ी हॉस्पिटल बनी है उन सभी की सुरक्षा के उपकरण क्या-क्या हुए हैं क्या इनके साइड बैक है क्या यह नियमों के अनुसार बने हैं उन सभी की जांच होनी है जरूरी है क्योंकि सुमेरपुर में ज्यादातर निर्माणों मे फर्जीवाडा से हुए वह कोलीवाड़ा में आचार्य का फार्म हाउस जवाई बाँध पर आचार्य का फार्म हाउस को सीज कर वहां पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने की स्वीकृति जारी करनी चाहिए तब जाकर गरीबों को न्याय मिलेगा आचार्य के बच्चा जिसकी कोरोना में मृत्यु हुई थी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी नहीं तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने वालों सुमेरपुर में बैठे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान मदनजी राठौड़ साहब जो सुमेरपुर क्षेत्र से ही आते हैं उनको अब इन भ्रष्टाचारों के विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ेगी नहीं तो मंत्रीजी के विरुद्ध अब आवाज उठेगी हो सकता है की राजस्थान सरकार वह केंद्रीय सरकार मोदीजी वह अमित शाह तक बात पहुंचने पर मंत्री जी को इन भ्रष्टाचार्यों की वजह से अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है क्या ईमानदार सरकार को मंत्री जी की जांच कर क्योंकि मंत्री भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है अब मंत्री जी को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ेगी क्योंकि मंत्री जी खुद पालिका अध्यक्ष रहे हुए हैं उनको अनुभव है वह उनके पुत्र वकील साहब सुमेरपुर में ही निवास करते हैं उनका ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि पालड़ी जोड़ गांव के नजदीक वह क्षेत्र के पैरा फेरी के अंदर आता है वहां पर बड़ी-बड़ी कॉलोनिया बन रही है बड़े-बड़े फार्म हाउस बने है रिसोर्ट बने अब तुरंत इन सभी की जांच करवा कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ेगी नहीं तो सुमेरपुर की जनता को भुगतना पड़ेगा जैसे सुमेरपुर अब हुआ व्यापार रात दिन बढ़ने लगा है इससे भ्रष्टाचार ज्यादा बढ़ रहा है अब सरकार को नगर पालिका की तरफ ध्यान देना जरूरी है नहीं तो नुकसान होगा सरकारी धन का भ्रष्टाचार के विरुद्ध नगर पालिका में जितने भी फर्जी पट्टे बने हैं फर्जी निर्माण स्वीकृत हुई है उन सभी की जांच सीबीसीआईडी या ईडी से करवाई जाए तब जाकर ईमानदारी का कीड़ा बाहर निकलेगा नहीं तो यह भ्रष्टाचारी कभी किसी को जवाब नहीं देंगे उल्टा लोगों को धमकियां देंगे क्योंकि इनके पास धन है तुरंत कार्रवाई करावे तब जाकर जनता को न्याय मिलेगा ।