राह चलते व्यक्ति के साथ मारपीट कर सोने की चैन, नगदी व मोबाईल लूटा था
लूट के दो मुलजिम छैलाराम व जोगसिंह बापर्दा गिरफ्तार
कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मनीषा गुर्जर पुलिस उप अधीक्षक, वृत बालोतरा के सुपर विजन में चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल पर जाते हुए व्यक्ति के साथ अज्ञात मुलजिमों द्वारा मारपीट कर सोने की चैन, नगदी व मोबाईल की लूट करने वाले अज्ञात मुलजिमों को नामजद कर मुलजिम छैलाराम व जोगसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 15.07.2024 को प्रार्थी दिलीपसिंह पुत्र राणीदान जाति चारण निवासी भाण्डीयावास पुलिस थाना पचपदरा हाल बालोतरा ने पुलिस थाना जसोल में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.07.2024 को रात्रि में करीब 10 बजे मैं मेरे निजी कार्य से टापरा से बालोतरा मोटरसाईकिल पर आ रहा था मैं ज्यों ही सिवाना फांटा से थोड़ा पहले पहुंचा तब एक व्यक्ति ने मेरे से लिफ्ट मांगी तब मेरे द्वारा मोटरसाईकिल रोकने पर वह अनजान व्यक्ति मोटरसाईकिल की चाबी निकाल कर भागने लगा जिसका मैंने पीछा किया तब थोड़ी दूर सुनसान जगह जाने पर पूर्व में योजनाबद्ध तरीके से 03 व्यक्ति बैठे मिले जिन्होंने मुझे पकड़ कर मारपीट कर गले में पहनी सोने की चैन, 4500/- रूपए नगद व एक मोबाईल लूट कर ले लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश शुरू की गई।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन व तकनिकी साक्ष्य के आधार कर अनट्रेस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपीगण छैलाराम उर्फ चैलाराम उर्फ शैलेश पुत्र सांवलाराम जाति सरगरा निवासी भीमगोडा पुलिस थाना सिवाना व जोगसिंह पुत्र करणसिंह जाति राजपूत निवासी राखी हाल हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना जसोल को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त दोनों आरोपीगण ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर आरोपीगण छैलाराम उर्फ चैलाराम व जोगसिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया गया शेष आरोपीगण की तलाश व अग्रिम अनुसंधान जारी है।