अजमेर। युवती को बहला-फुसलाकर निकाह करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक मारपीट कर युवती के रुपए-गहने और अन्य सामान भी ले गया। पीड़िता ने नसीराबाद थाना सिटी में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थाना प्रभारी घनश्याम मीणा कर रहे है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह किसी शोरूम पर काम करती थी। आरोपी ने उसका नंबर लेकर बात करने लगा। दोस्ती और प्रेम का झांसा देकर एक गांव में ले जाकर उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसे नसीराबाद लाकर छोड़ दिया। कहा कि फिलहाल तुम अपने घर पर रह लो। बाद में अपने घर पर ले जाऊंगा। आरोपी ने कुछ दिन बाद कहा कि उसकी बचपन में शादी हो गई थी।
आरोपी के शादीशुदा होने का बाद में चला पता
पीड़िता ने बताया- आरोपी की बातों में आकर अपनी कार को गिरवी रखकर और जेवरात पर बैंक से ऋण लेकर 21 जून को एक मकान खरीद लिया। आरोपी मकान में आता-जाता था। रात को वापस अपने घर चला जाता था। उससे कहता था कि मेरी मां की तबियत खराब है। अभी उसके घर में उसको रखने लायक जगह नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा।
पीड़िता ने बताया- 21 अगस्त 2024 को आरोपी की पूर्व पत्नी ने आरोपी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दी। उससे पता लगा कि आरोपी इमरान शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी है। उसने आरोपी से बात की तो वह आग बबूला हो गया। उसके साथ मारपीट करने लगा। 11 सितंबर की सुबह आरोपी उसके घर आया और कहने लगा कि तुझे जितना इस्तेमाल करना था कर लिया। अब मेरा तेरे से कोई लेना देना नहीं है।
इसके बाद आरोपी एक टैंपो लेकर आया। 15 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात के साथ अलमारी, एसी, वाशिंग मशीन, पलंग आदि सामान टैंपों में भरकर ले गया। पीड़िता ने आरोपी को सजा दिलाने के साथ ही सभी सामान वापस दिलाने की मांग की है। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।