अजमेर। के रोडवेज बस स्टैंड पर प्लेटफार्म से एक जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता बस में छूटी दूध की बोतल लेने गई और पीछे से अज्ञात युवक ने यह वारदात अंजाम दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंदड़ा, पीपलू, जिला-टोंक निवासी मीनू राठौड पुत्र भागीरथ सिंह राजपूत ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी कि 10 सितम्बर को टोंक से रोडवेज बस मेंअजमेर आई। जहां प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो पता चला कि बच्ची की दूध की बोतल रोडवेज बस में ही भूल गई। इसलिए वह अपनी बच्ची व अपना सामान के दो बेग रखकर बस में गई।
वापस लौटी तो देखा कि एक बैग जिसमें सोने की दो अगुंठियां, गले का सोने का हार, सोने के दो कान के झुमके, सोने की एक रखडी व चांदी की दो पायल व 12 हजार रुपए नकद थे, नहीं मिला। तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुवालाल को सौंपी है।