बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाया, एटीएम और डॉक्यूमेंट लेकर फरार
अजमेर। दरगाह जियारत करने पहुंचे ASO का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पर्स में अधिकारी के डॉक्यूमेंट और एटीएम कार्ड थे। पीड़ित अधिकारी ने मामले की शिकायत दरगाह थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार बजाज नगर जयपुर निवासी सुहेल अली अंसारी के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह वर्तमान में एजी ऑफिस जयपुर में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वह सीबीएसई अजमेर बोर्ड के लेखा परीक्षा के बाद दरगाह जियारत करने दरगाह ऑफिस पर पहुंचा था।
दरगाह के खादिम के द्वारा उसे जियारत करवाई गई। इस बीच अस्थाना के नजदीक उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स में उसका ऑफिस का कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम और पेन ड्राइव थे। जिसमें गोपनीय दस्तावेज भी थे। दरगाह थाना पुलिस ने पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ के निर्देश पर मामले की जांच असीASI बनवारी लाल को दी गई है। पुलिस के द्वारा दरगाह में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।