Explore

Search

July 8, 2025 5:15 am


REET पेपर लीक मामले में पाराशर-मीणा की प्रॉपर्टी कुर्क : ईडी ने लिया बड़ा एक्शन; दोनों की 26 लाख की प्रॉपर्टी और कैश जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर राजस्थान में करीब तीन साल पहले (26 सितंबर 2021) हुए REET पेपर लीक मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। SOG के कार्रवाई में पकड़े गए रीट पेपर लीक गिरोह के प्रदीप पाराशर और रामकृपाल मीणा के प्रॉपर्टी को ईडी ने कुर्क किया है।

ED ने आरोपियों के बैंक अकाउंट से मिले करीब 11 लाख रुपए को जब्त किया है। इससे पहले करीब दो महीने पहले ही ईडी ने प्रदीप पाराशर की गिरफ्तारी की थी। इन दोनों के साथ जिन तीन लोगों को पेपर पढ़वाया गया था, उनके भी खातों से कैश को जब्त किया है।

ED के सूत्रों के मुताबिक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्शन लिया है। REET पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के पास कुल करीब 26.59 लाख रुपए चल-अचल संपत्ति मिली है। ED की ओर से संपत्ति कुर्क का आदेश 28 अगस्त को जारी किया गया है। इसकी जानकारी एसओजी ने शुक्रवार को दी।

REET पेपर लीक के मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक अकाउंट मिले है। चारों बैंक अकाउंट में जमा मिले 10 लाख 89 हजार 259 रुपए मिले है। इसके अलावा ईडी ने लीक पेपर पढ़ाने के बदले रवि कुमार मीणा को मिले 8.12 लाख रुपए, पृथ्वीराज को 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा को मिले 1.80 लाख रुपए जब्त किए गए है। ये रकम भी ईडी ने कुर्क कर ली है।

REET पेपर लीक में 131 अरेस्ट SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया- REET पेपर लीक मामले में साल-2021 में गंगापुर सिटी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रकरण की जांच SOG की ओर से की जा रही है। SOG की ओर से कार्रवाई कर REET पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। SOG की ओर से संगठित गैंग के लोगों के खिलाफ चौतरफा एक्शन लगातार जारी है।

बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जारौली का दोस्त है पाराशर प्रदीप पाराशर को 2011 और 2012 में कांग्रेस सरकार में भी आरटेट में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। तब बोर्ड चेयरमैन मंत्री सुभाष गर्ग थे। प्रदीप पाराशर मंत्री सुभाष गर्ग और बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली का करीबी दोस्त है। ऐसे में प्रदीप पाराशर को शिक्षा संकुल में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। उसके साथ ही चार अन्य कोऑर्डिनेटर भी थे।

SOG ने किया था खुलासा, स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था पेपर

इससे पूर्व एसओजी ने खुलासा किया था कि जयपुर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर लीक हुआ था। इसी के बाद से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे डीपी जारौली और उनके दोस्त प्रदीप पाराशर दोनों शक के घेरे में आए थे। एसओजी की जांच में खुलासा हुआ था कि पेपर 1.25 करोड़ रुपए में बेचा गया। पेपर स्ट्राॅन्ग रूम से निकालकर कोचिंग संचालकों और नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। यह भी सामने आया कि J-सीरीज का पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक किया गया और अलग-अलग सेंटर पर बांटा गया। जांच में ये भी सामने आया था कि पेपर जयपुर, जालोर, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली सहित कई जगहों पर पहुंचाया गया। नकल गिरोह ने परीक्षा से पहले 50 सेंटर पर पेपर पहुंचाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर