बाड़मेर। जिले की शिव पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी भरे एक डंपर को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ स्पेशल अभियान अखरोट चलाया जा रहा है। बाड़मेर एएसपी और रामसर डीएसपी मानाराम के सुपरविजन में शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में एएसआई देवाराम मय पुलिस जाब्ता की ओर से हाईवे मोबाइल टीम के साथ नाकाबंदी की गई। गांव निंबासर में अवैध बजरी से भरा हाईवे डंपर को रुकवाया गया। पूछताछ के बाद डंपर को जब्त किया गया। ड्राइवर लतीफ खान पुत्र शकुर खान निवासी सरगीलापार शिव को डिटेन किया गया।
शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया- शिव थाने में बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ड्राइवर लतीफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई आरएसी कांस्टेबल शानीराम, माधाराम, लुंभाराम, हाईवे मोबादल प्रभारी जीवाराम, कांस्टेबल अशोक, हेतुदान शामिल रहें।