पाली। पत्नी को लेने जा रहा एक 35 साल के युवक की बाइक के आगे अचानक मवेशी आ गया। हादसे में युवक के सीने में मवेशी का सिंग घुस गया। जिससे उसके लंग्स में गहरी चोट आई। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पाली जिले के जोजावर के पास स्थित धेनपुरा गांव निवासी 35 साल का चिमनसिंह पुत्र देवीसिंह रावत शुक्रवार को अपनी पत्नी को लेने के लिए बाइक से दिवेर गांव के लिए रवाना हुआ। रात करीब आठ बजे जोजावर से कुछ आगे उसकी बाइक के आगे अचानक मवेशी आ गया। हादसे में मवेशी का एक सिंग उसके सीने में घुस गया। जिससे गहरा घाव हो गया। इलाज के लिए रात को ही उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। मवेशी का सिंग लगने से युवक के एक लंग्स में गहरी चोट आई। जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में सर्जन ने उसके फेफड़े में एक नली डाली। युवक फिलहाल बांगड़ हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है। जहां हॉस्पिटल के सर्जन मोहनलाल चौधरी, दिनेश सोलंकी की देखरेख भी उसका उपचार जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान