अलवर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जुबली बास इलाके में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। कार के शीशों पर पत्थर मारे। यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई। अब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस जांच कर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। पीड़ित वरुण विरमानी ने बताया कि शुक्रवार को घर के बाहर जुबली बास चौराहे पर कार खड़ी की थी। अगले दिन शनिवार सुबह देखा तो कार के शीशे टूटे मिले। इसके बाद CCTV खंगाले तो पता चला कि सफेद रंग की कार में तीन युवक आए।
विरमानी ने बताया- उनमें से एक ने उतरकर कार के शीशे तोड़े। उसके बाद एक मिनट में मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी में पूरी वारदात दिखी है। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दी है। अब कोतवाली पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में लगी है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।