कोटा। कॉलेज हॉस्टल चालू करवाने की मांग को लेकर जेडीबी की छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। ABVP की कॉलेज इकाई अध्यक्ष पूजा मीणा की अगुवाई में छात्राओं ने कॉलेज गेट के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर हॉस्टल चालू करने की मांग की। प्रदर्शन में जेडीबी साइंस और आर्ट्स की छात्राएं शामिल रही।
पूजा मीणा ने बताया- जेडीबी परिसर में छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल बना हुआ है, जो कोरोना के बाद से बंद पड़ा है। हॉस्टल बंद होने से गांव और दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को बाहर कमरा किराए से लेकर रहना पड़ रहा है। पहले ये हॉस्टल जेडीबी कॉमर्स के अधीन था। कुछ महीनों पहले ही जेडीबी साइंस के अधीन हुआ है। पिछले डेढ़ साल से छात्राएं हॉस्टल चालू करने की मांग कर रही है। लेकिन कॉलेज प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा। मजबूरन छात्राओं को आंदोलन करना पड़ रहा है। हॉस्टल चालू हो तो 90 से 100 छात्राओं की परेशानियां कम होगी।
जेडीबी साइंस के प्राचार्य अजय विक्रम चंदेल ने बताया- 45 कमरों का हॉस्टल कोरोना के बाद से बंद पड़ा था। पहले ये कॉमर्स कॉलेज के अधीन था। 6 महीने पहले ही साइंस कॉलेज के हेड ओवर हुआ है। हॉस्टल में टॉयलेट खराब पड़े थे, लाइट नहीं थी, जिन्हें ठीक करवाया जा रहा है। बजट आने पर और भी काम करवाया जाएगा छात्राओं को 15 जुलाई तक हॉस्टल चालू करने का आश्वासन दिया है।