प्रतापगढ़। अरनोद के गांव डोर में सार्वजनि कूप निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के लिए आई जेसीबी मशीन को रोक दिया। उनका कहना है कि निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित स्थान से अलग जगह पर किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, पंचों की सामूहिक सहमति से एक स्थान तय किया गया था। इस स्थान की जियो टैगिंग भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन अब प्रशासन दूसरी जगह पर खुदाई करवाना चाह रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यह कार्य पारदर्शिता और ग्रामीण सहमति के विपरीत है। रामलाल, अम्बालाल, कैलाश, शान्तिलाल, यशवंत, दशरथ और मुकेश सहित कई ग्रामीणों ने इस कार्य का विरोध किया है। उन्होंने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि कूप का निर्माण पूर्व निर्धारित और जियो टैग किए गए स्थान पर ही किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में सहमति और समरसता बनी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

अरनोद के डोर गांव में सार्वजनिक कूप निर्माण विवाद, ग्रामीणों ने जेसीबी को रोका


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान