शिवगंज। सुमेरपुर महावीर हॉस्पिटल में रेणुका कंवर पुत्री ईश्वर सिंह राजपुत निवासी फतापुरा उम्र 7 वर्ष जोकी बीमारी से जूझ रही थी जिसको अति आवश्यक खून की जरूरत पड़ी डॉक्टर ने उनके परिवार को फोन लाने के लिए कहा तब उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन अपने परिवार में खून का प्रबंध नहीं हुआ तब जाकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता श्रीपाल सिंह देवड़ा को सारी घटना बताइए उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अपने मित्र एडवोकेट राजकुमार सितारा को सूचना दी चितारा ने बिना समय गंवाए तत्परता जी कहते हुए महावीर हॉस्पिटल पहुंचकर बिटिया की जान बचाने के लिए रक्तदान किया
हम आपको बता दें कि सितारा पूर्व में भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं धन्यवाद सपूत को जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपने रक्त का दान करते हैं सितारा ने कहा कि रक्तदान हर एक व्यक्ति को करना चाहिए जिससे कि शरीर में नया रक्त बने और जो व्यक्ति बीमार है उसकी भी रक्षा हो सके इस मौके पर महिपाल रावल श्रीपाल सिंह देवड़ा राजकुमार सितारा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे