जाखो राखे परमात्मा , मार सके ना कोय
शिवगंज। कहावत आज चरितार्थ हो गई , हुआ युं कि कांबेश्वर कोलोनी , आर टी आई के पिछे , हाडा नाडा के पास ही एक कृषि कुआ पर बाबुलाल नैनाराम जी आदिवासी युवक रात्री विश्राम कर रहा था कि अचानक रात चार बजे के करिब एक सांप उसके बिस्तर पर आ गया , जैसे ही सांप गर्दन पर जा बैठा बाबुलाल की निंद खुली ओर गर्दन पर कुछ होने का एहसास होते ही हाथ से झटककर उसे दुर फेक दिया , सांप को देखकर हकबकाया ओर पास ही पडे लठ्ठ से उसे मार कर पुनः सो गया सवेरे इसकी सुचना अपने साथी शंकरलाल को दि , जिसकी सुचना पर स्नेक लवर अशोक सोनी व एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम के संस्थापक महिपाल रावल ने उसे तुरंत शिवगंज राजकिय अस्पताल लाने को कहा , जहां सभी आवश्यक जांचे करवाने पर मालुम चला कि सर्पदंश की घटना नही हुई है सोनी ने बताया कि यह अत्यंत विषैला पिवणा सांप है जो सर्द रातों मे गर्मी की चाहत मे सोये हुऐ व्यक्ति के बिस्तर पर पहुंच जाता है व आदतन जैसे ही व्यक्ति करवट बदलता है , डर के मारे उसे काट लेता है ओर सोये हुऐ व्यक्ति की सोये हुऐ की अवस्था मे ही मौत हो जाती है।
इसी कारण इसे पिवणा सांप व साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है । भारत मे सर्पदंश की घटनाओं मे सबसे ज्यादा घटना इसी सांप के कारण होती है सोनी ने बताया कि बारिश के मौसम मे अधिकांश सांप बिलों से बाहर निकले रहते अतः बाहर खुले मे ना सोऐ , अभी दो दिन पहले भी श्री जी नगर मे ऐसी ही घटना घटीत हुई थी , इस बार पिवणा सांप प्रतिदिन रेस्क्यू हो रहे है इसलिए सुरक्षा का पुरा ख्याल रखें एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम के संस्थापक महिपाल रावल व स्नेक लवर अशोक सोनी उपस्थित रहे ।