नगर निगम द्वारा जल महोत्सव का आयोजन नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा जल महोत्सव का आयोजन किया गया
इस अवसर पर हरनी महादेव तालाब में पूजा अर्चना की गई महापौर राकेश पाठक ने बताया कि जल महोत्सव के अवसर पर हरनी महादेव तालाब में मंत्रोच्चार के साथ में पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर उप महापौर श्री रामलाल योगी ,आयुक्त हेमाराम चौधरी, अधिशासी अभियंता पवन नुवाल, आशीष लोढ़ा, हरनारायण माली, रामराज मीणा एवं मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan