Explore

Search

October 15, 2025 3:20 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जयपुर: अलवर जुआड़ी पति के लिए SBI में कार्यरत पत्नी ने बैंक में किया इतना बड़ा ‘कांड’, कहानी सुनकर रह जाएंगे दंग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर: अलवर जुआड़ी पति के लिए SBI में कार्यरत पत्नी ने बैंक में किया इतना बड़ा ‘कांड’, कहानी सुनकर रह जाएंगे दंग

14 सितंबर शनिवार 2024-25

जयपुर:अलवर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करीब एक करोड़ रुपये के गमन के मामले में एक महिला बैंक कर्मचारी और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिला कर्मचारी ने पार्किंग खाते से 99 लाख रुपये अपने रिश्तेदारों और परिचितों के अकाउंट में डाले थे. यह सब महिला ने अपने के कहने पर किया था. बैंक कर्मचारी महिला का पति जुआ खेलता था.

 

2 साल पहले दर्ज कराया था मामला:

कोतवाली थाने के थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि बैंक मैनेजर अंशुमन ने 2 साल पहले मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें उसने बताया कि एसबीआई महल चौक शाखा में कार्यरत महिला निक्की ने पार्किंग खाते से 99 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों और परिचितों के अकाउंट में डाले और बैंक में 99 लाख रुपए का गबन किया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की जांच में पता चला कि बैंक में कार्यरत कर्मचारी निक्की सैठी बैंक का पार्किंग खाता संभालती थी. 

पति खेलता था जुआ और सट्टा:

वहीं इस खाते की प्रभारी भी थी और उस खाते में बैंक का पैसा होता था. महिला ने उसमें से 99 लाख 44 हजार रुपए फर्जी बाउचर भरकर अपने परिवार और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. यह सब महिला ने अपने पति के कहने से किया, जो जुआ और सट्टे खेलता था और उसने लाखों रुपये जुए में गवां दिया था. यहीं नहीं महिला के पति ने कई लोगों से पैसे उधार भी लिए थे, जो बार-बार उससे मांग रहे थे. इसी के बाद बैंक कर्मचारी महिला और उसके पति ने मिलकर 99 लाख का चूना लगा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति योगेश को गिरफ्तार कर लिया. यह दंपति लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने पकड़ा है. यह समस्त राशि करीब 20 खाते में ट्रांसफर की गई है. दंपति अलवर के स्कीम 10 बी निवासी है और घटना के समय से ही फरार थे. पुलिस ने दंपति को सूर्य नगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. जिन खाते में इन्होंने पैसा ट्रांसफर किया है. उन सभी खाते की पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने दंपति को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

 

🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर