बिजोलिया दिगंबर जैन समाज के द्वारा दस लक्षण पर्व को धूमधाम से मनाया गया
बिजोलिया। कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा दस लक्षण महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंतिम दिन बड़े दिगंबर जैन मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस बड़े दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान चंद्र प्रभु का मस्त का अभिषेक का पुण्य अर्जन करने का सौभाग्य आशीष छाबड़ा परिवार पटवारी परिवार अनिल गोधा परिवार वर्धमान ठग परिवार को मिला। आज के दिन सकल दिगंबर जैन समाज के अधिकांश महिलाओं पुरुषों ने उपवास किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan