Explore

Search

July 5, 2025 5:40 pm


बिजोलिया में ज्यादा बारिश से फसल खराब, मुआवजे की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर दिया ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजोलिया में ज्यादा बारिश से फसल खराब, मुआवजे की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर दिया ज्ञापन

बिजौलियाl बिजौलिया ऊपरमाल क्षेत्र में इस साल हुई अत्यधिक बारिश से बरसाती फसल 60 परसेंट तक खराब हो गई हैl खेतों में खड़ी फसल की जड़ें गल जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैl किसानों ने आरोप लगाया है कि राजस्व कर्मचारी फील्ड में जाए बगैर ऑफिस में बैठे बैठे ही फसल खराबे का आंकलन कर रहे हैं,जो गलत हैl मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिए ज्ञापन में किसानों ने आर्थिक नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैl 

यह लिखा पत्र में 

बिजौलिया ब्लॉक में किसानो द्वारा इस वर्ष खरीफ की फसल मक्का,सोयाबीज,मुंगफली, उडद,मूंग आदि की हकाई-बुआई की गई, किन्तु इस वर्ष अनुपात से अधिक बरसात होने से किसानो की फसल में लगभग 50-60 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी हैlअधिक बरसात होने से खेतो में पानी भर गया हैl फसल गल गई है। जड़ों के गलने से फसल खराब हो चुकी है। वही राजस्व विभाग के कर्मचारियो द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण नही किया जाकर कार्यालय में बैठकर ही फसल खराबे का अनुमान लगाया जा रहा हैl फॉल्स रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को प्रेषित कर दी जाती हैl यह बिल्कुल गलत है। किसानो की आय का एक मात्र जरिया कृषि हैl फसल खराबा होने से किसान कर्ज में डुबते जा रहे है, फसल पर किया गया खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे है। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैl किसानों ने अतिवृष्टि से हुये फसल खराबे का प्रॉपर निरीक्षण करवा कर मुआवजा दिलवाने की मांग की हैl

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर