एसके जोधपुर मैराथन के रजिस्ट्रेशन शुरू
– जोधपुर रनिंग फेस्टिवल में दिखेगा फिटनेस का हुनर
– भारतभर से लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना है उद्देश्य
जोधपुर, 18 सितंबर 2024: सन सिटी जोधपुर को स्वस्थ और फिट बनाने के उद्देश्य से 15 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित मैराथन के रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक घोषणा अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर की गई है। यह आयोजन संस्कृति युवा संस्था और एसके फाइनेंस द्वारा, आईआईइएमआर के सहयोग से किया जा रहा है। हजारों धावक जोधपुर के इस रनिंग फेस्टिवल के तहत पांच श्रेणियों में दौड़ेंगे, ताकि जोधपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने का प्रयास किया जा सके। एसके जोधपुर मैराथन केवल फिटनेस का नहीं बल्कि लोगों, खान-पान, संस्कृति, धरोहर, खुशी और सेहत का भी उत्सव होगा। इसका उद्देश्य भारतभर से अधिक से अधिक लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना है।
एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा, “जयपुर की तरह जोधपुर में भी दौड़ और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है।” इस उद्देश्य से एसके जोधपुर मैराथन के तहत कई प्री-इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न फिटनेस गतिविधियां, गार्डन एक्टिविटी, एम्बेसडर मीटिंग और बिब एक्सपो शामिल होंगे।
जोधपुर रनिंग फेस्टिवल में भव्य वर्चुअल रन का आयोजन
इस साल एसके जोधपुर मैराथन में भव्य वर्चुअल रन का आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल दौड़ के माध्यम से जोधपुर के बाहर के धावक भी इस मैराथन में भाग ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त, जोधपुर में आयोजित होने वाली दौड़ की श्रेणियों में 21 किमी की एसके जोधपुर हाफ मैराथन, 10 किमी की रन फॉर जोधपुर, और 5 किमी की रन फॉर फन जैसी टाइम्ड दौड़ें शामिल हैं। इन दौड़ों में प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप के साथ दौड़ पूरी करने पर आधिकारिक टाइमिंग प्रमाणपत्र मिलेगा। साथ ही, 3 किमी की नॉन-टाइम्ड दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी उम्र और स्तरों के धावक भाग ले सकते हैं। यह आयोजन जोधपुर के सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वातावरण में होगा, जो इसे एक अनूठा और यादगार कार्यक्रम बनाता है। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए एसके जोधपुर मैराथन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jodhpurmarathon.org/ पर जाएं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan