जोधपुर/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जोधपुर में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्व. राधा देवी जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, राजेंद्र गहलोत , विधायक अतुल भंसाली सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके