Explore

Search

July 5, 2025 6:32 pm


मेघावी विद्यार्थियों को नगद राशि देकर किया समान्नित 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मेघावी विद्यार्थियों को नगद राशि देकर किया समान्नित

बिजोलिया (बलवंत जैन)। सावँललाल पुरोहित धार्मिक एवं पुर्त न्यास बिजोलिया द्वारा आज बिजौलिया उपखण्ड के सरकारी विद्यालयों के मेघावी छात्र व छात्राओ जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु स्वर्गीय विजयनाथ सनाढ्य मेघा स्मृति पुरस्कार के चेक से प्रोत्साहित राशि व स्मृति चिन्ह , प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। पुरुस्कृत होने वाले कुल 38 मेघावी विद्यार्थी थे। जिनमें 29 छात्राएं 9 छात्र थे। 85 से 90 प्रतिशत तक राशि 2000 व 90 प्रतिशत से अधिक 4000 रूपये के चेक प्रदान किए गए। कुल 88000 हजार रुपये की राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह महावर ने की। मुख्य अथिति डॉक्टर दुर्गाशंकर मेहर व विशिष्ट अथिति शिव चन्द्रवाल रहे। विगत वर्षों में न्यास द्वारा किये कार्यो का विवरण न्यासी रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर जगदिश सनाढ्य ने रखा। न्यास के उद्देश्यों पर न्यासी उमेश सनाढ्य ने प्रकाश डाला। प्रबन्ध न्यासी कमलेश कुमार सनाढ्य ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम आभार बद्रीप्रसाद गुरुजी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, शाला परिवार ,कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर