Explore

Search

August 29, 2025 4:16 pm


लेटेस्ट न्यूज़

टीचर्स से नाराज स्टूडेंट्स ने लगाया स्कूल के ताला : ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया, बोले- शिक्षकों का बर्ताव सही नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। सरकारी स्कूल में टीचर की कार्यशैली से नाराज स्टूडेंट्स ने आज स्कूल के मैन गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट ने कस्बे के मार्ग पर कटीली झाड़ियां डालकर रास्ते ब्लॉक कर दिए। स्टूडेंट का आरोप है कि स्कूल में टीचर्स के दो गुट है और दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं।
टीचर स्कूल में ड्रिंक करके आते हैं और स्टूडेंट्स के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। इसी को लेकर आज उन्हें विरोध करना पड़ा और स्कूल में ताला लगाना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट से समझाइश कर मामला शांत कराया।
मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के दांथल गांव की महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां आज स्टूडेंट ने स्कूल गेट को ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने टीचर्स के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही स्टूडेंट के साथ गलत बर्ताव करने और आए दिन उन्हें प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं ।
स्टूडेंट के साथ कई ग्रामीण भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। इनका कहना है कि पिछले कुछ समय से स्कूल का माहौल काफी खराब कर दिया गया है। टीचर्स ने अपने अलग अलग गुट बना रखे हैं और वो आपस में ही एक दूसरे से उलझते रहते हैं। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। इन्हें समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन उसके बाद भी इनकी गुटबाजी खत्म नहीं हुई, इसी के चलते आज हमे बच्चों के साथ में विरोध प्रदर्शन पर उतरना पड़ा है।
सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और मौके पर पहुंची और साथ ही सुवाना ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जीनगर मोके पर पहुंचे है बच्चों और परिजनों से बातचीत की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल का ताला खुलवाकर बच्चों को क्लास में बैठा दिया गया है। बच्चों की जो मांगे हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक को ब्लॉक मुख्यालय पर लगा दिया गया है और प्रधानाचार्य को हटाने की मांग है की गई है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। फिलहाल बच्चों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया और स्कूल के ताले फिर से खोल दिए गए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर