शाहपुरा। 68वीं राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले की 14 वर्ष छात्र वर्ग क्रिकेट टीम में सरदार नगर के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेटर और शारीरिक शिक्षक मुकेश माली के सुपुत्र ईशु माली और सागर जाट दोनो का लगातार दूसरी बार राज्य स्तर पर चयन हुआ है स्टेट प्लेयर इशू माली के कोच और पिता क्रिकेटर मुकेश माली ने बताया कि ईशू और सागर सरदारनगर के बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में अध्यनरत हैं और इनका दोनो खिलाड़ियों का लगातार दूसरी बार राज्य स्तर पर क्रिकेट टीम में शाहपुरा जिले की टीम से चयन हुआ है ईशु माली और सागर जाट अब राज्य स्तर पर शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन स्थल झालरापाटन, झालावाड़ में दिनांक 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ईशु माली और सागर जाट के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होकर वापस सरदारनगर लौटने पर ग्राम के प्रबुद्ध जन और युवा साथियों ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सरदारनगर के समस्त ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट, स्कूल के प्रधानाध्यापक घीसू लाल, घनश्याम माली, राजू लाल साहू, ओम प्रकाश कुमावत, सत्यनारायण तेली शारीरिक शिक्षक शंकर लाल जाट दौलतराम सहित गांव के कई युवा साथी मौजूद थे।