Explore

Search

October 15, 2025 8:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

धर्मेंद्र यादव भीलवाड़ा के नए पुलिस कप्तान : शाहपुरा का भी एक्स्ट्रा चार्ज, डकैत गैंग के सफाये के बाद आए चर्चाओं में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। आईपीएस धर्मेंद्र सिंह यादव भीलवाड़ा के नए एसपी होंगे।सिंह भीलवाड़ा के साथ शाहपुरा जिले का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। राज्य सरकार ने देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। 7 माह बाद जारी हुई इस तबादला सूची में 15 जिलों के एसपी और दो रेंज आईजी भी बदल दिए गए हैं।
भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत को कोटपूतली-बहरोड़ एसपी लगाया गया। इसी तरह शाहपुरा एसपी राजेश कांवट को भी एसपी प्रथम सीआईडी सीबी पद पर भेजा गया।जोधपुर ग्रामीण के एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव का तबादला भीलवाड़ा कर दिया है।

कौन है धर्मेद्र यादव

भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव मूल रूप से बिहार में पटना जिले के पालीगंज गांव से हैं।मेटलर्जिकल में बी-टेक करने के बाद वर्ष 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी के रूप में 2014 में राजस्थान कैडर मिला। जहां उनकी कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां हुई। अलवर जिले से प्रोबेशन के साथ सेवाएं शुरू की। 2016 में भरतपुर ग्रामीण में एएसपी रहे। राजस्थान के राज्यपाल के एडीसी के रूप में नियुक्ति मिली। जोधपुर में डीसीपी (ईस्ट) रहे। एसपी सिरोही, धौलपुर के पद पर रहने के बाद 16 फरवरी 2023 से जोधपुर ग्रामीण एसपी के रूप में काम कर रहे थे।

धौलपुर में डकैत गैंग के सफाये के बाद आए चर्चाओं में

आईपीएस धर्मेंद्र सिंह के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि के रूप में वर्ष 2022 में धौलपुर एसपी रहते हुए धौलपुर के डांग क्षेत्र में केशव डकैत और उसकी पूरी गैंग का सफाया करने को माना जाता है। इससे वह पूरे प्रदेश में काफी चर्चा में रहे थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर