Explore

Search

October 15, 2025 4:56 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

नगर निगम भीलवाड़ा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष पारिक व पीसीसी सदस्य पालीवाल ढोल नगाडों के साथ नारेबाजी करते हुए पहुचें निगम कार्यालय आयुक्त नदारद….?

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाडा। 69 (ए) में बनाए पत्रावली सं. 2983 कान सिंह / देवी सिंह साखला निवासी मालोला रोड कि पत्रावली गुमसुदगी कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु आयुक्त हेमाराम चैधरी नगर परिषद भीलवाडा ने पत्र क्रं. 5225 दिनांक – 18.07.2024 को थानाधिकारी सीटी कोतवाली भीलवाडा को लिखा प्रत्यूतर में व पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल द्वारा लोक सूचना अधिकारी से दिनांक 18.07.2024 के पत्र कि थानाधिकारी सीटी कोतवाली से सत्यापित प्रमाणित प्रतिलिपी कि छायाप्रति मांगी जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना सीटी कोतवाली ने पत्र क्रं. 8644 दिनांक – 19.09.2024 दो माह एक दिन पश्चात जवाब दिया कि श् नगर परिषद भीलवाडा द्वारा डीस्पेच नं. 5225 दिनांक – 18.07.2024 पर थाना कोतवाली द्वारा कि की गई कार्यावाही की प्रमाणित प्रति चाही गई थीश् परन्तु देखने थाना हाजा के रिकॉर्ड से थाना हाजा पर इस संबंध में कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं। अतः सूचना मुर्तिब कर श्रीमान की सेवा में प्रेषित हैं।

जिससे स्पृष्ठ होता है कि नगर परिषद भीलवाडा जो कि अपने आप में भ्रष्टाचार में विख्यात थी लेकिन अब नगर निगम बन कर क्या विश्व में भी विख्यात हो जाएगी जब एक अधिकारी सिर्फ और सिर्फ पत्र लिखकर अपने किये कृत्यों को छिपाने कि भरपूर प्रयास करते हुए आम जनता को अपनी निजी पूर्ति हेतु कागजो में भी दूर्षित कागज बनाकर गुमराह कर सकता हैं। तो कार्यकाल के अंदर हमसलाह एकराय होकर कितने बडे – बडे कार्यो  को अनजाम दिया होगा कितना बडा राजकोष का नुकसान किया होगा बहुत बडा जांच का विषय हैं कौन – कौन इसमें सलिप्त हैं क्या अपने आप को बचाने के लिए किसी निचले व्यक्ति को मोहरा बनाकर निशाना बनाया जाएगा या कि गई दूर्षित पत्रो का कोई दूसरी गली निकाल ली जाएगी क्या इनी अदृश्य कार्यो के चलते आयुक्त नगर निगम कार्यालय के बजाए अपने चहेतो व सफेदपोशो, राजनीति संरक्षण प्राप्त व्यक्तियो, बलशाली व्यक्तियों कि पत्रावलियों का निस्तारण घर पर बैठकर करने में ज्यादा विश्वास करते है साथ ही अपूष्ठ सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार आज कल निगम मे मेहता व पतला डूबला काला व्यक्ति निगम के हर कार्य कराने में सक्षम कह जा रहे हैं।

जिले के आला अधिकारी भी न जाने क्यो मोन होकर मुक दर्शक बने हुए हैं। अगर अधिकारी के हाथ का लिखा पत्र भी सीटी कोतवाली जो महज निगम से 500 कदम कि दूरी पर हैं पर दो माह में नहीं पहुचा तो क्या अधिकारी का कर्तव्य नही था कि पत्रावली गायब होने कि एफआईआर क्यों व किन कारणों से दर्ज नहीं हुई और अगर दर्ज हो गई थी तो उस पर पुलिस ने क्या कार्यवाही कि थी क्योकि किये कृत्यो को छिपाना ही मकसद था….?

नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्षद नेता गोल चंलन

 चैराहे पर प्रात है 11:30 बजे एकत्रित होने लगे ढोल और तासे बजाते हुए भीलवाड़ा के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार के नारे मुख्य बाजार में लगाते हुए पहुंचे और कॉरिडोर में जमकर नारेबाजी करी प्रदर्शन करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन का कोई अधिकारी वहां उपस्थित नहीं हुआ जबकि पूर्व में ही नेता प्रतिपक्ष व मनोज पालीवाल से आयुक्त महोदय की बात हो चुकी थी कि वह उपलब्ध रहेंगे वह गायब हो गए दोनों साझेदार के रूप में नगर निगम को चला रहे हैं और भीलवाड़ा की जनता को लूट रहे हैं

नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि नगर निगम 69 के के जो फर्जी पट्टे जारी किया उसमें किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करी और नगर निगम प्रशासन ने जो कोतवाल को लेटर लिखा फिर दर्ज करने के लिए वह लेटर भी कोतवाली नहीं पहुंचा इसकी सर्टिफाइड कॉपी कोतवाली कार्यालय से प्राप्त कर ली इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान आयुक्त हेमाराम चैधरी और महापौर राकेश पाठक साझेदारी के रूप में काम कर रहे हैं

मनोज पालीवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत सीवरेज का कार्य नगर निगमकर रही है जो घटिया कव्वालीटिके है गड्ढे ज्यादा होते जा रहे हैं सामग्री सही नहीं है बदला चैराहा और केशव हॉस्पिटल रोड पर जमीन अपने आप बैठ गई ऐसे प्रसंग आने के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और उनके घटिया कार्य का भुगतान करने के लिए आमादा है बार-बार सोचने के अधिकार से कॉपी मांगने के बावजूद निर्माण क्षेत्र से कहा जाता है कि अमृत योजना के जो कार्य देश दिए गए हैं वह उनके पास नहीं है जब निर्माण क्षेत्र में ही कार्य देश नहीं है तो काम कौन और कैसे किस तरीके से कर रहा है यह सोचने का विषय है

सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी कुंदन जी संदीप जी टेलर ने बताया नगर निगम ने विगत 1 वर्ष में जो सड़के बनाई सभी एक बरसात में टूट गई गारंटी पीरियड में होने के बावजूद भी उनका नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है और नाला निर्माण के अंदर भारी घोटाला कर रखा है लाल की बराबर सफाई नहीं है और दीवारे टूटी हुई है जिसे जान और माल का खतरा हमेशा बना रहता है

निसार सिलावट सुनील दत्त शर्मा शिव प्रकाश कावेरी ने बताया कि नगर निगम की मुख्य रोड पर निर्माण कार्य इस तरीके से हो रहे हैं बिना नक्शे स्वीकृति के जिसका भी उदाहरण पार्टी के नेताओं के आपस में लड़ाई में सामने आया जो व्यक्तिपैसा देता है उसका तो कार्य चल रहा है जो नहीं देता है उसका कार्य रुकवाया जा रहा है और जो बिना सेटबैक छोड़े बिना पार्किंग की जगह छोड़े बिना निर्माण स्वीकृति के सारे कार्य करवाए जा रहे हैं जो सालासर गलत है

पार्षद प्रकाश जी ओझा पार्षद शिव प्रकाश गवरी योगेश जी सोनी कुंदन जी शर्मा सुनील दत्त शर्मा उमेश गाडरी अनिल सोलंकी दिनेश धोबी पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर कान्हा पारीक अतुल जी सुराणा रसीद रंग रेज संदीप टेलर राधेश्याम उमेश पुरबिया दिनेश बासिता कुंदन शर्मा कश्मीर शेख सुरेश बम कान्हा पारीक दीपक रतन तेली कमल कुछ बांदा लादू लाल जी खोखर

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर