बिजौलिया, बलवंत जैन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में सामने आ रही अनियमितताओं को लेकर बिजौलिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मनरेगा समन्वयक प्रभारी कैलाश चौधरी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं इलेक्टोरल मैनुअल–2023 की अवहेलना करते हुए एक राजनीतिक दल द्वारा बिना ठोस कारण बड़ी संख्या में फॉर्म-6, 7 एवं 8 बल्क में जमा कराए गए हैं। कांग्रेस ने ऐसे नियमविरुद्ध आवेदनों को निरस्त करने, जमा किए गए सभी फॉर्मों की संकलित सूची उपलब्ध कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अनिल राव, अंकित तिवारी, मुकेश खटीक, शक्तिनारायण शर्मा, सत्यनारायण मेवाड़ा, तूफान यादव, छितर प्रजापत, रंजीत सिंह कानावत, रामफुल धाकड़, दिनेश पालीवाल, विशाल तिवारी, रामेश्वर सेन, जुगनू टॉक, सुनील शर्मा, रईस पेंटर, सत्तार भाई फौजदार, बाबूलाल नायक सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


