बिजौलिया बलवंत जेन। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर बिजौलिया कस्बे के महाराणा प्रताप सर्कल पर कस्बे वासियों ने प्रताप सर्कल पर एकत्रित होकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा नेता एवं समाजसेवी यशवंत सिंह पुंग़लिया ने पुण्यतिथि के अवसर पर देश में महाराणा प्रताप के द्वारा दिए गए बलिदान को याद दिलाया। साथ ही नव पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान पुंगलिया ने पूर्व पंचायत के समय महाराणा प्रताप सर्कल को विकसित करने के किए वादे को याद दिलाया। साथ ही वर्तमान नगर पालिका प्रशासन से मांडलगढ़ की तर्ज पर सर्कल का विकास, चेतक सर्कल स्मारक के रूप में निर्मित करने का आग्रह किया। इस दौरान बजरंग सिंह सांखला, दीपू सिंह, शंभू सिंह शक्तावत, उमेश पाराशर, लक्ष्मण सिंह, लखन सिंह आदि कस्बे वासी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan



