भीलवाड़ा। कॉस्मेटिक्स में प्रख्यात कम्पनी ओजोन के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आज सुमन ब्यूटी पार्लर आजाद चोक पर आयोजित की गई जिसमें भीलवाड़ा में संचालित महिला ब्यूटी पार्लर की संचालिको को प्रशिक्षण दिया गया।
ब्यूटीशियन सुमन राठौड़ ने बताया कि कम्पनी की प्रतिनिधि रीतू कुल्लर ने ब्यूटी टिप्स देते हुए हाइड्रा फेशियल, पिग्मिटेशन,ऑयली स्किन,एकने आज के समय मे पॉल्यूशन के कारण हो रही स्किन संबंधी समस्याओं के रख रखाव की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि महिलाओं के फेस पर झुर्रियां,स्किन का ब्लैक होना,पिम्पल्स आदि होने का कारण हार्मोन्स में बदलाव,पीरियड्स का समय पर नही आना व आज के समय मे हो रहे पॉल्युशन के कारण ये सब हो रहा है जिसका सीधा असर हमारी स्किन पर आता है मुख्यतया फेस पर।इन सब समस्याओं से बचने के लिए महिलाओं को अच्छी कम्पनी के प्रॉडक्ट काम मे लेने चाहिए।जिससे बचाव हो सके।साथ ही अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए व समय समय पर देखरेख करनी चाहिए।
ओजोन ब्रांड के प्रोडक्ट 100 % ऑर्गनिक है और रिजल्ट भी अच्छे है। देश की पहली कम्पनी है जिसने होम केअर की इतनी सारी रेंज है। सेमिनार में रिद्धिमा ब्यूटी पार्लर से मानसी , काजल्स ब्यूटी केअर से काजल मोटवानी, बणी ठणी से शशि जैन,कृष्णा सोनी,प्रेमा सेन,अंजली सोनी,फुल कंवर,मीना तिवारी,एकता लक्षकार,ममता सेन के साथ 50 से ज्यादा महिलाओं ने सेमिनार में भाग लिया।